5 जोन में ठेकेदारों को 1210 सफाई कामगार नियुक्त करने होगे
कांग्रेस की समीक्षा बैठक के बाद मनपा प्रशासन सतर्क
* हर प्रभाग में 55 सफाई कामगारों का प्रस्ताव
* संक्रांत तक करनी होगी नियुक्ति
अमरावती /दि. 11– महानगर पालिका अंतर्गत 2024 से शुरु जोन वार सफाई ठेकों में पुराने नियमों के अनुसार अब प्रत्येक प्रभाग में 55-55 सफाई कर्मचारी नियुक्त करना संबंधित जोन सफाई ठेकेदार को अनिवार्य होगा.
इस बारे में अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने प्रस्ताव तैयार कर निगमायुक्त सचिन कलंत्रे को सौंपा है. प्रस्ताव के अनुसार सफाई ठेकेदारों को 14 जनवरी तक यह सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करनी होगी. शहर कांग्रेस कमेटी की गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे व विलास इंगोले द्वारा जोन वार सफाई ठेका अनुबंध करते समय सफाई कर्मियों का उल्लेख नहीं किए जाने पर कडी आपत्ति जताते हुए शहर में बढते गंदगी के साम्राज्य के लिए मनपा प्रशासन को कटघरे में खडा कर दिया था. जिसके चलते मनपा प्रशासन एक्शन मोड में आया है.
* दो-तीन दिन में अंतिम निर्णय
अमरावती मनपा क्षेत्र में पांच जोन है. जिसमें जोन 1 व जोन 5 में प्रति जोन पांच प्रभागों का समावेश है. वहीं जोन 2, जोन 3 और जोन 4 में प्रति जोन चार प्रभागों का समावेश है. इस तरह सभी पांच प्रभागों में कुल 1210 सफाई कर्मियों को नियुक्त करने का प्रस्ताव बनाया गया है. सफाई विभाग की अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने यह प्रस्ताव निगमायुक्त के सामने रखा है. जिस पर आनेवाले दो-तीन दिन में अंतिम निर्णय होगा.
* निगमायुक्त लेंगे निर्णय
ठेके के अनुरोध में बदलाव कर प्रभाग वार कर्मचारी निश्चित करने का प्रस्ताव बनाकर वह निगमायुक्त को सौंपा गया है. इस पर जल्द ही निर्णय होकर स्वच्छता कर्मी प्रभागवार निश्चित किए जाएंगे.
– शिल्पा नाईक, अतिरिक्त आयुक्त, मनपा.
* इस तरह होंगे जोन वार सफाई कर्मी
जोन कर्मचारी
जोन नं. 1 275
जोन नं. 2 220
जोन नं. 3 220
जोन नं. 4 220
जोन नं. 5 275
कुल 1210