अमरावती

ठेकेदारी तौर पर कार्यरत डॉक्टरों को निजी प्रैक्टीस की मनाई

स्वास्थ्य अभियान आयुक्त डॉ. रामास्वामी ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.14 – राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत कार्यरत सभी ठेकेदारी तौर पर कार्य कर रहे डॉक्टर अब निजी प्रैक्टीस नहीं कर पाएंगे. इस संदर्भ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान आयुक्त द्बारा निर्देश जारी किए गए है. एनआरएचएम अंतर्गत विविध कार्यक्रमों में ठेकेदारी तौर पर कार्यरत डॉक्टर बिना अनुमति के मुख्यालय पर न रहते हुए निजी प्रैक्टीस कर रहे थे. ऐसी अनेक शिकायतें प्राप्त होने पर यह निर्णय लिया गया है. डॉक्टरों द्बारा निजी प्रैक्टीस करने पर उनके काम में विपरीत परिणाम हो रहा था ऐसा स्वास्थ्य अभियान आयुक्त के निदर्शन में आया था.
जिसकी वजह से सभी कार्यक्रम में नियुक्त किए गए ठेकेदारी तौर पर डॉक्टरों के साथ करार पत्र में उपरोक्त मुद्दों का समावेश किया जाएगा. जिसमें यह सभी डॉक्टर निजी प्रैक्टीस नहीं कर पाएगें. इस पर ध्यान देने की जवाबदारी जिला तथा शहर कार्यक्रम व्यवस्थापक को सौंपी गई है. नियुक्त किए गए डॉक्टरों को नियमों का उल्लंघन करने पर उनकी सेवा समाप्त कर कार्रवाई की जाएगी. इन डॉक्टरों को प्रैक्टीस बंद करने की एक सप्ताह की मोहलत दी जाएगी ऐसा राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान आयुक्त डॉ. रामास्वामी एन ने जारी आदेश में कहा है.

Related Articles

Back to top button