* क्रेडाई के चार दिवसीय 14वीं ग्रैंड प्रॉपटी एक्स्पो का हुआ उद्घाटन
* विधायक सुलभा खोडके व प्रवीण पोटे पाटिल ने फीत काटा
अमरावती/दि. 9– बिल्डर शहर के विकास में योगदान के साथ राज्य व देश के अर्थव्यवस्था में भी अपना योगदान देते हैं, ऐसा कथन के्रडाई के सायंसकोर मैदान पर आयोजित 14वें चार दिवसीय ग्रैंड प्रॉपर्टी एक्स्पो के उद्घाटन समारोह में पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने किया. ग्रैंड प्रॉपर्टी एक्स्पो का पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल व विधायक सुलभाताई खोडके के हाथों रिबन काटकर शानदार उद्घाटन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सुलभा खोड़के ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में एनसीपी के विधिमंडल समन्वयक संजय खोड़के, एसबीआई के संजय भागवतकर, बैंक ऑफ महाराष्टल के डेप्यूटी जनरल मैनेजर हिमांशु लांभाते, उद्योजक वरुण मालू, क्रेडाई के अध्यक्ष नीलेश ठाकरे, उपाध्यक्ष कपिल आंडे, सचिव रवींद्र गोरटे के अलावा बल्लू पडोले, धीरज हिवसे, राजू महल्ले, राजेंद्र पाटिल, पंकज देशमुख, सुदीप पेठे, शैलेश कुथे, रोहित जिवालकर, शैलेश वानखडे, महाजन, रोशन देशपांडे, राम महाजन, संजय जाधव, राजू जाधव आदि उपस्थित थे.
पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि, हम पॉलिटिक्स की बातें करते हैं. सही मायने में बिल्डर्स शहर के विकास का काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र राज्य व देश की अर्थव्यवस्था बिल्डर संभालते हैं. क्योंकि बिल्डर ही 35 तरह की यूनिट को काम देने वाली यूनिट हैं. उनकी वजह से हजारों लोगों को काम मिलता है. इस वजह से बिल्डरों को सम्मान देना जरूरी है. महाराष्ट्र का बिल्डर सरकार को सौ हाथियों जैसा बल देने वाला है. दुकान मालिक को दुकान किराये पर देने के लिये बहुत अधिक टैक्स देना पड़ता है. इसके लिये पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों को सामने आने की जरूरत है. बड़े होटलों में ऐसे कार्यक्रम लेने की बजाय सायन्सकोर मैदान जैसे सामान्य जगह पर कार्यक्रम लिया जाये तो आमजनता इसका लाभ उठा सकती है. यह अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि, एक बिल्डर नया होने के नाते खराब काम करता है तो उसका खामियाजा दस बिल्डरों को भुगतना पड़ता है. शहर की प्रगति के लिये क्रेडाई का विशेष योगदान है. क्रेडाई को हमेशा हमारा सहयोग रहेगा, ऐसा कहते हुये उन्होंने अमरावती शहर को एक सुंदर नगरी की उपमा दी. कार्यक्रम में प्रास्ताविक नीलेश ठाकरे ने किया. क्रेडाई के बारे में कपिल आंडे ने विस्तृत जानकारी दी. मंच संचालन शिप्रा मानकर और आभार रवींद्र गोरटे ने माना. सायन्सकोर मैदान में विभिन्न 50 स्टॉल सहित बैंक के 10 स्टॉल लगाये गये हैं. यह ग्रैंड प्रॉपर्टी एक्स्पो 4 दिनों तक चलेगा.
* लोगों का सपना पूरा कर रहा क्रेडाई- विधायक खोड़के
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षा विधायक सुलभा खोड़के ने कहा कि,पिछले 13 वर्षों से क्रेडाई लोगों का सपना पूरा कर रहा है. आगे भी आम जनत को अपने सपनों का घर उपलब्ध कराएगा. इसके लिए मैं क्रेडाई को शुभकामनाएं देती हूं. अमरावती शहर काफी सुंदर शहर है. गाड़गे नगर से आगे नयी अमरावती बस रही है. शहर काफी सुंदर दिख रहा है. क्रेडाई की खासियत है कि, वे फ्लैट स्कीम में कॉम्पिटीशन करते हैं. जिससे लोगों को अच्छे से अच्छा घर मिल पाता है, यह काफी अच्छी बात है. अमरावती में अच्छी बिल्डिंगों का निर्माण करें. क्रेडाई द्वारा सुंदर घर के साथ ही घर को खूबसूरत बनाने के लिये अन्य सामग्रियों की व्यवस्था कराई गयी. यह अपने आप में बड़ी बात है. शहर में अच्छे घर निर्माण हो रहे हैं. आगे भी लोगों का सपना पूरा करने में क्रेडाई अहम भूमिका निभाएगा, ऐसी अपेक्षा है. इसके लिए क्रेडाई की पूरी टीम को उन्होंने शुभेच्छा दी.