संविधान की निर्मिती में पंडित नेहरू व सरदार पटेल का योगदान
डॉ. महेंद्र मेटे का कथन
अमरावती/दि.22-स्थानीय भारतीय महाविद्यालय में राज्यशास्त्र विभाग के माध्यम से ‘इंडियन कॉन्स्टिटयूशन-मेकिंग प्रोसेस’ अॅड ऑन कोर्स में ‘भारतीय संविधान की निर्मिती में पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान’ इस विषय पर 21 मार्च को व्याख्यान आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.आराधना वैद्य ने की. इस समय प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. महेंद्र मेटे, प्रमुख अतिथि डॉ. मीता कांबले, पंकज वैद्य, प्रा.वृषभ डाहाके, डॉ.प्रशांत विघे मंच पर उपस्थित थे. डॉ.महेंद्र मेटे ने कहा कि, भारतीय संविधान की निर्मिती में पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इन दोनों महामानवों ने अपने-अपने काम का विभाजन किया था. भारतीय लोकतंत्र व्यवस्था की प्रक्रिया में पंडित नेहरू व सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कार्यक्रम का संचालन संचालन साक्षी गांजरे ने किया. आभार अजिंक्य गेडाम ने माना. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.