अमरावतीमुख्य समाचार

राजनीतिक अपराधों पर नियंत्रण जरूरी

विधायक सुलभा खोडके का विधानसभा में कथन

* गृह विभाग की मांगों पर की चर्चा
* अमरावती में अतिरिक्त पुलिस थाने व चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की उठाई मांग
अमरावती/दि.8- राज्य विधानमंडल के बजट सत्र दौरान आज विधानसभा में राज्य के गृह विभाग की पूरक मांगों पर चर्चा करवायी गई. इस चर्चा में हिस्सा लेते हुए अमरावती की विधायक सुलभा खोडके ने हिस्सा लेते हुए कहा कि, अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव काल के दौरान राजनीतिक अपराधी सक्रिय रहते है. जो कुछ राजनेताओं का संरक्षण मिलने की वजह से खुलेआम घुमते है. विगत विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे ही कुछ अपराधिक प्रवृत्तिवाले लोगों ने उन्हें भी तकलीफ देने का प्रयास किया. साथ ही कार्यकर्ताओं को धमकियां देकर उन्हें अडाया गया. लेकिन इसके बावजूद वे चुनाव में विजयी रही. वहीं अब मनपा के आगामी चुनाव के दौरान भी इन राजनीतिक अपराधियोें के दुबारा सक्रिय होने की पूरी संभावना है. अत: गृह विभाग द्वारा ऐसे अपराधियों को त्वरित नियंत्रित करने की जरूरत है.
विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, विगत नवंबर माह के दौरान अमरावती शहर में हुए दंगों के बाद जब पुलिस ने कई राजनीतिक अपराधियों केे घर पर छापे मारे, तो वहां से बंदूक जैसे घातक हथियार भी बरामद हुए, लेकिन बावजूद इसके किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि सभी को जमानत मिल गई. यह अपने आप में बेहद गंभीर स्थिति है. जिस पर अंकुश लगाने हेतु गृह विभाग को आवश्यक कदम उठाने ही होंगे. इसके अलावा अमरावती शहर में लगातार बढती अपराधिक वारदातों को नियंत्रण में लाने हेतु अतिरिक्त पुलिस थाने की स्थापना की जानी चाहिए. साथ ही साथ पुलिस महकमे में मनुष्यबल को बढाया जाना चाहिए. इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से शहर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाने चाहिए, ताकि हर तरह की घटनाओं पर नजर रखी जा सके. इसके साथ ही विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती शहर पुलिस विभाग की विभिन्न समस्याओं से सभागृह को अवगत कराते हुए पुलिस कर्मचारियों के लिए आवास योजना को साकार किये जाने की जरूरत भी प्रतिपादित की. साथ ही पुलिस सिपाहियों को पदोन्नति देने का निर्णय लेने हेतु राज्य सरकार का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button