अमरावती

गणेशोत्सव के समय मंडप जांच सहित ध्वनी प्रदूषण पर रखे नियंत्रण

गणेश मंडलों को आवाहन

महानगरपालिका द्वारा आदेश जारी
अमरावती-दि.27 गणेशोत्सव, नवदुर्गोत्सव निमित्त आयोजित विविध समारोह के लिए अनुमति, नाहरकत प्रमाण पत्र देते समय वहीं मंडप व पेंडॉल की जांच एवं ध्वनी प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के आदेश महानगरपालिका द्वारा जारी किये गए हैं.
पर्व, त्यौहार की कालावधि में ध्वनी प्रदूषण के नियंत्रण हेतु झोन निहाय शिकायत निवारण कक्ष व मंडप, पेंडॉल की जांच समिति गठित की गई है. इनके पास शिकायत की जा सकेगी. इसके लिए पांचो झोन कार्यालयों में शिकायत दर्ज करने के लिए पंजीयन बुक है. पांचों झोन के सहायक आयुक्त के नियंत्रण में नियंत्रण कक्ष कार्यरत है. टीम में झोन के उपअभियंता, अभियंता, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षकों का समावेश किया गया है. शिकायत करने के लिए सुविधा भी दी गई है.
झोन क्र.1 रामपुरी कैम्प में सहायक आयुक्त योगेश पिठे, उपअभियंता प्रमोद इंगोले, अभियंता आनंद जोशी, अभियंता जयंत कालमेघ, अभियंता नितीन भटकर से संपर्क किया जा सकता है. झोन क्र. 2 राजापेठ में सहा.आयुक्त नरेन्द्र वानखडे,उप अभियंता सुहास चव्हाण, कनिष्ठ अभियंता अजय विंचुरकर,कनिष्ठ अभियंता दिनेश हंबर्डे, कनिष्ठ अभियंता वी.एम.देशमुख से एवं झोन क्र. 3 दस्तुरनगर के सहा. आयुक्त नंदकिशोर तिखिले,उपअभियंता भास्कर तिरपुडे, सहा. अभियंता हेमंत महाजन, सहा. अभियंता नितीन बोबडे, अभियंता विवेक देशमुख, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले से झोन क्र. 4 बडनेरा के सहा. आयुक्त तथा उपअभियंता श्रीरंग तायडे, अभियंती देशमुख,अभियंता खेडकार,तांबेकर, सहा. अभियंता कल्पेश अढाऊ, आमीन नूर, सुमित थुले, अंकित रोंघे, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजू डिक्याव, व झोन क्र. 5 भाजीबाजार के सहा. आयुक्त तौसिफ काझी, अभियंता नाजीम खान, ज्येष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक वी.डी. जेधे से संपर्क किये जाने की जानकारी महानगरपालिका की ओर से पत्रक में कही गई है. गणेश मंडलों से सहयोग करने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button