कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में नियंत्रण लाया जाए
मनपा प्रतिपक्ष नेता बबलू शेखावत की आयुक्त से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – कोरोना पॉजिटीव मरीजों की सख्या नियंत्रण में लाने हेतु योग्य कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोधी पक्ष नेता बबलू शेखावत ने मनपा आयुक्त को निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि शहर में लॉकडाउन लगाने को डेढ माह हो रहा है. उसमें भी 10 दिनों से कडक निर्बंध लगाए जाने के बावजूद शहर में मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है.कुछ महत्वपूर्ण जागरुक नागरिक व कार्यकर्ताओं से जानकारी मिली है कि, शहर के नागरिक सर्दी, खांसी अथवा बुखार आने पर परिसर के डॉक्टरों से उपचार करवाते है. मरीज किसी भी प्रकार की कोरोना जांच न करते हुए शहर में सर्वत्र ही घूम रहे है. जिसके कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है, ऐसा लगाता है. उसी प्रकार पॉजीटीव मरीज, गृह विलगीकरण में रखे गए मरीज भी घर पर अलग न रहते हए शहर में इधर-उधर घूमते रहते है. ऐसे नागरिकों पर विभाग का भी कोई नियंत्रण नहीं दिखाई देता और इसलिए भी कोरेाना मरीज बढने की संभावना है. अत: आप शहर के सभी छोटे-बडे डॉक्टरों को निर्देश दे कि कोरोना टेस्ट किए बिना किसी भी मरीज का उपचार न करें.उसी प्रकार गृहविलगीकरण में रहने वाले मरीजों पर निगरानी रखी जाए उनके हाथ पर मुहर लगाए और उनके घर पर कोरोना मरीज होने का फलक लगाएं तथा उस मरीज के बाहर घूमने पर प्रतिबंध लगाएं. इन महत्वपूर्ण सूचनाओं पर योग्य विचार करके तत्काल कार्रवाई करने की मांग विरोधी पक्षनेता बबलू शेखावत ने निवेदन के माध्यम से मनपा आयुक्त से की है.