अमरावती/दि.29 – गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत पंचवटी चौक से नागपुर और वरुड मार्ग के लिए अनेकों निजी बसे जाती है. उसी समय कल एक एजंट निजी टैक्सी में नागपुर-कोंढाली व कारंजा की ओर जाने वाले लोगों को आवाज दे रहा था. दौरान छत्रसाल गंज निवासी राजेंद्र नारायणदास रॉय (55) यह अपनी एक रिश्तेदार से भेंट करने के लिए पंचवटी चौक पर पहुंचा. वहां एजंट मोहन नथुलाल विश्वकर्मा यह लोगों को आवाज देकर वाहन में बैठने के लिए कह रहा था. जिसपर राजेंद्र रॉय ने आपत्ति ली और कहा कि वाहन में लोगों को बिठाने के पहले उनकी कोरोना टेस्ट करवा ले, नहीं तो यात्रियों को कोरोना हो सकता है. इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई और एजंट मोहन नथुलाल विश्वकर्मा ने राजेंद्र रॉय को लाथघुसों से पिटा और जाने से मारने की धमकी दी. शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने यह मामला दफा 504, 506, के तहत दर्ज किया है.