* देर रात अनुयायी पहुंचे नांदगांव पेठ थाने में
अमरावती/दि.15- नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में आनेवाले सावर्डी ग्राम में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती निमित्त निकाली गई रैली में पटाखें फोडने के कारण पर से तीन युवकों ने एक कार्यकर्ता पर हमला कर उसे जान से मारने की धमकी दी रहने से सावर्डी ग्राम के बौद्ध अनुयायियों में तीव्र असंतोष निर्माण हो गया था. इस घटना के तीनो आरोपियों पर नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. लेकिन रैली में जातियवाद निर्माण कर रुकावट लाने का प्रयास करने वाले आरोपियों पर एट्रासिटी के तहत मामला दर्ज करने की मांग कार्यकर्ताओं ने की है.
शुक्रवार 14 अप्रैल को महिला मंडल की तरफ से आयोजित की गई भीम जयंती रैली में महेंद्र मेश्राम नामक कार्यकर्ता ने आतिशबाजी की. इस कारण पर से अनूप सावरकर, सुनील सावरकर और सौरभ सावकर ने महेंद्र मेश्राम से विवाद कर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इस घटना से सभी बौद्ध अनुयायी संतप्त हो गए और उन्होंने तत्काल नांदगांव पेठ पुलिस को घटना की जानकारी दी. थानेदार प्रवीण काले जानकारी मिलते ही घटनास्थल आ पहुंचे पश्चात सभी अनुयायियों ने पुलिसस्टेशन पहुंकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मां की. पुलिस ने तीनो आरोपियोें के खिलाफ धारा 324, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपियों पर एट्रासिटी के तहत मामला दर्ज करने अन्यथा सभी बौद्ध अनुसायियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.