अमरावती

होटल में बैठने के लिए किया विवाद

फ्लेक्स तोडकर आरोपी भागे

  • नेमानी गोदाम के पास होटल मोहिनी की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १२ – होटल बंद होने के बाद भोजन करने के लिए ३ से ४ लोग बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के नेमानी गोदाम के पास स्थित होटल मोहिनी में पहुंचे. होटल बंद होने के कारण होटल मालिक ने उन्हें मना किया. इस पर उनके साथ विवाद करने के बाद होटल का फ्लै्नस तोडकर आरोपी भाग गए. होटल मालिक करण विक्रमजित नंदा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टिन्या व अन्य तीन के खिलाफ दफा २९४, ५०६, ४२७, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार वे चारों आरोपी रात ९ बजे के बाद होटल बंद होने पर वे वहां पहुंचे और कहने लगे की हमें भोजन करना है. तेरे होटल में बैठना है, परंतु नियमानुसार होटल बंद करने के कारण होटल मालिक ने उन्हें मना कर दिया. इसपर चारों ने अश्लिल भाषा में गालियां देकर तुझे देख लेंगे, ऐसी धमकी दी. इतना ही नहीं तो होटल का फ्लै्नस तोडकर करीब ५०० रुपए का नुकसान किया. करण नंदा की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर चारों आरोपियों की तलाश शुरु की है.

Back to top button