वीडियो पर विवाद, तंत्रनिकेतन के छात्र के साथ बेदम मारपीट

परतवाडा शहर की घटना

परतवाडा /दि.21 ‘मेरा बेटा इंजिनियर बनेंगा’ यह अचलपुर शासकीय तंत्रनिकेतन के इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो डिलिट करने लगाया इस कारण विवाद करने वाले भूतपूर्व विद्यार्थियों ने मध्यस्थी करने वाले विद्यार्थी को ही दुपहिया पर बिठाकर संपूर्ण शहर में घुमाया और उसके साथ बेदम मारपीट की. हाथ में पहने कडे से मारकर उसका मुंह फोड दिया. 5 किमी ले जाकर पत्थर से उसका सिर फोडा. इस घटना में पुलिस ने अकोट निवासी आदित्य डोबाले, परतवाडा निवासी कृष्णा शुक्ला, तुषार नवघरे और जलगांव जामोद निवासी पीयूष काकड पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

* कॉलेज से उठाकर बेदम मारपीट
माधवी ग्राम निवासी शिकायतकर्ता छात्र का नाम तुषार ईश्वर अपार (19) है. उसका चौथे सेमिस्टर का 19 मई को आखरी पेपर था. वह पार्किंग में जा रहा था, तब आदित्य और कृष्णा वहां पर पहुंचे. दोनों ने तुषार को थप्पड मारना शुरु किया. उपस्थित प्राध्यापकों ने छुडाने का प्रयास किया. लेकिन दोनों तुषार को अपनी दुपहिया पर बैठाकर लेकर चले गये.

* ‘मेरा बेटा इंजिनियर बनेंगा’
इंस्टाग्राम के पेज पर आदित्य और पीयुष ने दो माह पूर्व ‘मेरा बेटा इंजिनियर बनेंगा’ इस नाम से रील्स बनाई थी. आदित्य ने तंत्रनिकेतन के इंस्टाग्राम ग्रुप पर यह पोस्ट की. तुषार के रुम पार्टनर राम कालभिले ने वह वीडियो आदित्य को डिलिट करने कहा. इस कारण विवाद बढ गया. इसमें तुषार द्वारा की गई मध्यस्थता चारों आरोपियों को पसंद नहीं आयी.

* मेरी गलती क्या?
दुपहिया पर शहर से घुमाते हुए मारपीट किये जाने के बाद पांच किमी दूरी पर एक लेआउट में तुषार को ले जाया गया. वहां पीयूष काकड और तुषार नवघरे पहले से मौजूद थे. चारों ने लाथोघुसों से तुषार से मारपीट की. आदित्य ने लोहे का कडा निकालकर उसके मुंह पार मारा. सिर पत्थर पर पटका. कृष्णा ने दोनों हाथों से उसका गला दबाया. उस समय हताश हुए तुषार अपार ने कहा कि, मेरी गलती क्या है, मुझे माफ करो और वह बिलख-बिलखकर रोने लगा. वापस लौटने के बाद रुम पार्टनर दोस्तों ने उसका उपचार करवाया और पुलिस स्टेशन ले गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया.

Back to top button