अमरावती/दि.6- सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक युवक ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा रहनेवाली वीडियो क्लिप डाली. इसके साथ उकसावे भरा वक्तव्य जोडा गया था. साथ ही इस वीडिया रिल पर एक व्यक्ति ने बेहद ही घटिया किस्म की आपत्तिजनक कमेंट की. यह दिखाई देने पर जूनीबस्ती बडनेरा निवासी प्रणय मोरेश्वर उमाले (30) ने बडनेरा पुलिस स्टेशन में इसे लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर बडनेरा पुलिस ने भादवी की धारा 295 (अ), 505 (2) के तहत मामला दर्ज करते हुए, संबंधितों की तलाश करनी शुरु कर दी है.
इसके साथ ही इस मामले की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे ने तुरंत ही बडनेरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर वरिष्ठ पीआई मगर, पीआई दिघे व पीएसआई तायडे के साथ इसे लेकर चर्चा की तथा इस पोस्ट की वजह से किसी भी समुदाय के बीच आपसी तनाव न बने इसके मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश भी दिया. मामले की जांच जारी है.