अमरावतीमहाराष्ट्र

ऑर्किड सिटी इंटरनेशनल स्कूल में स्नेहसम्मेलन

पालक, शिक्षक व विद्यार्थियों ने दिया उत्स्फूर्त प्रतिसाद

अमरावती/दि.28– स्थानीय ऑर्किड सिटी इंटरनेशनल स्कूल के सांस्कृतिक भवन में स्नेहसम्मेलन का आयोजन किया गया था. स्नेहसम्मेलन को पालक, शिक्षक व विद्यार्थी तथा मान्यवरों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया.
स्नेहसम्मेलन की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई. उसके पश्चात मान्यवरों के हस्ते स्नेहसम्मेलन का उद्घाटन किया गया. सभी मान्यवरों का शाल-श्रीफल प्रदान कर स्वागत किया गया. उसके बाद पसायदान से स्नेहसम्मेलन की शुरुआत हुई. स्नेहसम्मेलन में विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई. ‘वसुधैवं कुटुम्बकम’ विषय पर आधारित संपूर्ण स्नेहसम्मेलन विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत, रिश्ते संबंधित संकल्पना पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई तथा क्रीडा नाट्य द्वारा स्त्री सक्षमीकरण का प्रदर्शन किया गया. विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाट्य व नृत्य ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया.
प्रमुख अतिथि ममता ठाकरे, अशोक ठाकरे, प्रताप देशमुख, सुनंदा देशमुख ने विद्यार्थियों की सराहना कर उन्हें आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. स्नेहसम्मेलन का प्रास्ताविक मुख्याध्यापिका वर्षा राठोड ने किया और उन्होंने अपने प्रास्ताविक के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास निर्माण होता है और उनकी सर्वांगिण प्रगति भी साधी जा सकती है. वहीं गौरी देशमुख ने भी मार्गदर्शन किया. इस समय सभी शिक्षक, विद्यार्थी तथा पालक बडी संख्या में उपस्थित थे. वंदे मातरम् गीत से स्नेहसम्मेलन का समापन किया गया और सभी उपस्थितों को मिठाई का वितरण किया गया.

Back to top button