
दर्यापुर/दि. 7– तहसिल अंतर्गत आनेवाले येवदा स्थित ग्रामपंचायत का रूपांतरण नगर पंचायत में करे ऐसी मांग शिवसेना उबाठा के प्रदीप वडतकर ने की है. जिसमें उन्होने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौपा
निवेदन में कहा गया की. ग्रामपंचायत येवदा की जनसंख्या 25000 के आस-पास है. तथा गांव का परिसर भी बढ रहा है. ग्रा.प प्रशासन को गांव के विकास करने में दिक्कते आ रही है. जिसकी वजह से ग्रा.प येवदा ने ग्रामसभा में प्रस्ताव भी सर्वसहमती से पारित किया जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाए अन्यथा प.स कार्यालय के सामने तिव्र आंदोलन किया जाएगा. ऐसा भी निवेदन में कहा गयो निवेदन सौपते समय ग्रा.प सदस्य सुयोग टोबरे सहित पदाधिकारी उपस्थित थे.