अकोट/दि. 3– नबी पैगंबर इनका स्थान मक्का मदीना है. हज पर जाने के बाद हज यात्रियों को नया जीवन शुरू करना होता है हमारे जीवन में कई गलतियां होती हैं. हम इंसान हैं, गलतियां करते हैं, लेकिन हज करने के बाद हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि भविष्य में कोई गलती न हो तथा जिंदगी में एक बार मुस्लिम समुदाय में हज यात्रा के लिए जाने का मौका जो बड़े नसीब वाले लोगों को मिलता है ऐसे विचार अकोट शहर पुलिस स्टेशन के पीएसआय अख्तर शेख ने व्यक्त किए.
अकोट शहर एवं तहसील से पवित्र हज यात्रा के लिए मुस्लिम समुदाय के सबसे पवित्र स्थान मक्का-मदीना के लिए रवाना हो रहे है. इन हज यात्रा के लिए जानेवालों का स्वागत किया गया है. पूरे देश के लिए अमन भाईचारा व सुखसमृध्दी के लिए प्रार्थना दुआ मांगने की बात लोगों ने हज के लिए जानेवालों से अपील की गई है. इस समय उपस्थित लोगों के मन में मदीना वालों को हमारा सलाम कहेना ऐसी भावना व्यक्त की है.