चिखलदरा/दि.29– स्थानीय सिदो- कान्हू मूर्मु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में सोमवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सभी शाखाओं में प्रथम, द्बितीय व तृतीय क्रमांक से उत्तीर्ण मेघावी प्रशिक्षणार्थी छात्रों का सत्कार किया गया और उन्हें मान्यवरों के हस्ते पुरस्कार प्रदान किए गये. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डी.ओ. देशमुख ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में प्रतिठित नागरिक अशरफ भाई, नप सहायक प्रकल्प अधिकारी राजेश पटवर्धन , ज्येष्ठ निदेशक नंदगाये, मुख्य लिपिक ए.बी. दांडगे उपस्थित थे.
इस अवसर पर नप सहायक प्रकल्प अधिकारी राजेश पटवर्धन ने कहा कि दीक्षांत समारोह से सभी को प्रेरणा मिलती है और सभी पाल्यों की सफलता पर पालकों को गर्व होता है. वहीं मुख्य अतिथि अशरफभाई ने कहा कि आयटीआय में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने ज्ञान का उपयोग विद्यार्थी समाज परिवर्तन के लिए करें. सुदृंढ समाज के निर्माण के लिए दीक्षांत समारोह जैसे कार्यक्रम के माध्यम से बढावा मिलता है.
उसी प्रकार अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य देशमुख ने आयटीआय में उत्तीर्ण विद्यार्थियों से स्वयं रोजगार के माध्यम से लघु व मध्यम उद्योग की शुरूआत किए जाने का आवाहन किया और विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें शुभकामना दी. मार्गदर्शक दांडगे ने विद्यार्थियों से कहा कि दीक्षांत समारोह के माध्यम से प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थी प्रेरणा लेकर अभ्यासक्रम के माध्यम से उचित जॉब का चयन कर अपना करियर बनाए. कार्यक्रम का संचालन शुभांगी जावरकर ने किया. प्रास्ताविक दीपक मेहता ने किया व आभार रूपेश डोंगरे ने माना. इस समय विद्यार्थी और पालक बडी संख्या में उपस्थित थे.