प्रा. राम मेघे इन्स्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलॉजी में दीक्षांत समारोह
840 विद्यार्थियों को पदवी प्रदान, 38 मेरिट विद्यार्थियों का सत्कार

अमरावती/ दि. 17-विदर्भ युथ वेलफेयर सोसायटी द्बारा संचालित प्रा. राम मेघे इन्स्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलॉजी एंड रिसर्च बडनेरा में 15 मार्च को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर 840 विद्यार्थियों को पदवी प्रदान की गई और संगाबा विद्यापीठ की गुणवत्ता सूची के 38 विद्यार्थियों का सत्कार किया गया.
दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में संस्था सदस्य प्रा. डॉ. पूनम चौधरी, प्रा. विनय गोहाड, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गजेन्द्र बमनोटे, डॉ. हर्षद देशमुख, डॉ. निक्कु खालसा मंच पर उपस्थित थे. राष्ट्रगीत और महाराष्ट्र गीत तथा विद्यापीठ गीत से दीक्षांत समारोह की शुरूआत की गई. उसके पश्चात सभी मान्यवरों को पुष्प पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर दीक्षांत समारोह के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने उपस्थित विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी और महाविद्यालय द्बारा दिए जा रहे मूल्यों का पालन करने अवगत किया. उपस्थित सभी मान्यवरों के हस्ते विद्यार्थियों को पदवी प्रदान की गई. जिसमें 840 विद्यार्थियों का समावेश रहा. साथ ही 38 प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों का भी सत्कार किया गया. कार्यक्रम के दौरान संगाबा विद्यापीठ में 6 स्वर्णपदक प्राप्त संगणक विभाग की निकिता देव तथा 3 स्वर्णपदक प्राप्त यांत्रिकी विभाग के संस्कार उपाध्याय का विशेष सत्कार किया गया.
कार्यक्रम में विभाग प्रमुख डॉ. नितिन इंगोले, डॉ. अनूप शिरभाते, डॉ. प्रशांत इंगोले, डॉ. मुकेश पुंड, डॉ. शिरिष पट्टलवार, डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ. सीमा देशमुख, प्रा. आशीष देशमुख, प्रा. रूपाली शेरेकर तथा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संजय देशमुख, प्रा. विवेक राउत, डॉ. प्रदीप इंगोले, डॉ. वैशाली देशमुख व सभी प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे. महाविद्यालय द्बारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर संस्थाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराज सिंह चौधरी, सदस्य नितिन हिवसे, सदस्या डॉ. पूनम चौधरी, प्रा.् विनय गोहाड, पंकज देशमुख, गजानन काले ने विद्यार्थी व प्राध्यापकों का तथा महाविद्यालय के सभी घटकों का अभिनंदन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. निकिता कदम व डॉ. नुपूर यावले ने किया व आभार कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. निक्कु खालसा ने माना. समारोह का समापन पसायदान से किया गया.