अमरावतीमहाराष्ट्र

आर. डी. आई. के. महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह

विद्यार्थियों की पदवी प्रदान

अमरावती /दि.26– बैरि. रामराव देशमुख कला व श्रीमती इंदिराजी कापडिया वाणिज्य व न्यायमूर्ति कृष्णराव देशमुख विज्ञान महाविद्यालय बडनेरा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश देशमुख के मार्गदर्शन में दीक्षांत समारोह का आयोजन 19 मार्च को किया गया था. दीक्षांत समारोह के अध्यक्षता विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख ने की. इस अवसर पर विशेष प्रमुख अतिथि के रुप में संगाबा विद्यापीठ अधिसभा सदस्य डॉ. रवींद्र मुंद्रे तथा अतिथि के तौर पर संगाबा विद्वत परिषद सदस्य डॉ. संजीव तगताप व सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश देशमुख ने अपने प्रास्ताविक भाषण में कहा कि, पदवी संपादन करने के लिए 20 से 25 वर्ष पूर्व दिक्कतें आती थी. उसके लिए मानसिक व वैचारिक श्रम करना पडता था. किंतु आज यह व्यवस्था सुलभ हुई है. अब विद्यार्थियों को पदवी प्रदान करने की प्रक्रिया महाविद्यालयीन स्तर पर विद्यापीठ के आदेशानुसार दीक्षांत समारोह का आयोजन कर स्थानीय स्तर पर की जा रही है. वहीं विशेष अतिथि डॉ. रवींद्र मुंद्रे ने राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति 2020 को लेकर गैरसमज व उसके फायदे इस पर मार्गदर्शन किया. मान्यवरों के हस्तें विद्यार्थियों को पदवी का वितरण किया गया. जिसमें पदव्युत्तर व पदवी वाणिज्य तथा व्यवस्थापन विद्या शाखा के 3, विज्ञान विभाग के 39 तथा कला विभाग के 12 और वाणिज्य व्यवस्थापन विभाग के 22 विद्यार्थियों को पदवी प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. विज्ञान विभाग के 21 विद्यार्थियों ने पदवी हासिल की. इस प्रकार से 97 विद्यार्थियों को पदवी प्रदान की गई. कार्यक्रम का संचालन डॉ. शीतल राठोड ने किया तथा अतिथियों का परिचय डॉ. नकुल देशमुख ने करवाया तथा आभार डॉ. भावना खोब्रागडे ने माना. इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, प्राध्यापिका, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे.

 

Back to top button