अमरावतीमहाराष्ट्र

श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह

मेघावी छात्राओं की छात्रवृत्ति प्रदान

अमरावती/दि. 2– स्थानीय श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में सातवें दीक्षांत एवं छात्र गौरव समारोह का आयोजन मंगलवार 1 अप्रैल को महाविद्यालय के सर सी. व्ही. रमन सभागृह में किया गया था. समारोह मेंं संगाबा विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन परीक्षा 2024 में पदवी एवं पदव्युत्तर अभ्यासक्रम में उच्च गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का प्रमाणपत्र एवं स्वर्णपदक प्रदान कर सम्मान किया गया. जिसमें महाविद्यालय में विविध विभागों के प्राध्यापकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्बारा प्रायोजित स्वर्ण पदको का वितरण किया गया. साथ ही अन्य सभी सफल पदवीकांक्षियों को पदवी प्रमाणपत्र बहाल किए गये.
दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले ने की तथा प्रमुख अतिथि के रूप में संगाबा विद्यापीठ के निदेशक परीक्षा एवं मूल्यांकन कक्ष के डॉ. नितिन कोली उपस्थित थे. समारोह का प्रास्ताविक तथा स्वागत संबोधन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.जी. व्ही. कोरपने ने किया. समारोह के अध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले व प्रमुख अतिथि नितिन कोली का स्वागत पौधा व मानचिरी तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख गौरव ग्रंथ प्रदान कर किया गया.
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. कोरपने ने कहा कि महाविद्यालय की सर्वांगीण उन्नति के लिए सभी का सहयोग मिलता रहता है, ऐसा कहते हुए उन्होंने महाविद्यालय की गौरवपूर्ण गाथा का उल्लेख किया. वहीं समारोह के अध्यक्ष दिलीप बाबू इंगोले ने मानवी मूल्यों का वर्धन, संवर्धन कर चिकित्सक बनके विविध कौशल्य अपने जीवन में आत्मसात कर खुद को स्वावलंबी बनाने का आवाहन विद्यार्थियों सेे किया. मुख्य अतिथि नितिन कोली ने नई शिक्षा नीति के अनुसार मूल्य शिक्षण, विज्ञान शिक्षण तकनीकी शिक्षण, कौशल्य शिक्षण की संकल्पना साकार करने अथक प्रयास कर संघर्षमय जीवन से सफलता के मार्ग पर अग्रसर रहने का आवाहन विद्यार्थियों से किया. समारोह का संचालन डॉ. व्ही. आर. देशमुख, कैप्टन डॉ. एन.एच. बनसोडे ने किया. समारोह में 35 विद्यार्थियों को 38 स्वर्णपदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गये, दर्शना मिलिंद घेबड बी.एस.सी बायोटेक की मेधावी छात्रा ने 6 स्वर्णपदक प्राप्त किए, साक्षी विलासराव शेकार, शिवानी प्रदीपराव देशमुख, गायत्री नेमाने, चैतन्य पोले, चेतन धाबेकर, मो. दयान मो. सलीम इन विद्यार्थियों ने दो स्वर्णपदक प्राप्त किए. दीक्षांत समारोह में 140 पदवी व 150 पदव्युत्तर पदवी का वितरण किया गया. दो मेधावी छात्राओं को 5 हजार रूपए, स्व. जगदीप धनुजी गवई की स्मृति एवं डॉ. तात्या श्रीरंग वासनिक छात्रवृत्ति प्रदान की गई. डॉ. पंजाबराव देशमुख ेकी प्रतिमा का पूजन तथा विद्यापीठ गीत से प्रारंभ इस दीक्षांत समारोह का समापन राष्ट्रगान से किया गया. इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, पूर्व प्राध्यापक, प्राध्यापक, विद्यार्थी, पूर्व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button