1 अप्रैल को श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह
49 छात्रों को स्वर्णपदक प्रदान कर किया जाएगा सम्मानित

अमरावती /दि.27– स्थानीय श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में 1 अप्रैल को दीक्षांत समारोह व विद्यार्थी है. सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर संत गाडगे बाबा विद्यापीठ की साल 2024 की परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के 12 मेधावी छात्रों को प्रमाणपत्र एवं स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. उसी प्रकार महाविद्यालय के विविध विभागों के प्राध्यापकों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, पूर्व प्राध्यापकों, पालकों एवं अन्य प्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा प्रायोजिक 36 पदकों का वितरण किया जाएगा.
इस अवसर पर हर विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. वहीं बी. एससी, बी. वोक, बीसीए तथा एमएससी की परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को पदवी प्रदान की जाएगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले करेंगे तथा प्रमुख अतिथि के रुप में संत गाडगे बाबा विद्यापीठ के कुल सचिव डॉ. अविनाश असनारे उपस्थित रहेंगे.