अमरावतीमहाराष्ट्र

सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह संपन्न

2023-24 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सौंपी गई डिग्री

अमरावती/दि.29- सिपना अभियांत्रिकी व तंत्रज्ञान महाविद्यालय में 2023-24 में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के लिए अमरावती विद्यापीठ के पूर्व कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे. बीई, एनई, एमबीए तथा पीएच पदवी प्राप्त कुल 590 विद्यार्थियों को पदवी प्रमाणपत्र वितरीत किये गये. इस अवसर पर प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. पदवी प्राप्त करने के बाद भविष्य में विविध क्षेत्र में उपलब्ध रहने वाले अवसर की डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने विद्यार्थियों को जानकारी दी.
कार्यक्रम का प्रस्ताविक डिग्री कॉर्डिनेटर बीई डॉ. विश्वास गायकवाड ने किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे ने विद्यार्थियों का यथोचित मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप बाबत जानकारी देकर उस दृष्टि से कदम बढाने की बात कही. कार्यक्रम में मंच पर डॉ. विश्वास गायकवाड, डिग्रीी कॉर्डिनेटर पीएचडी डॉ. अतुल जोशी, डिग्री कॉर्डिनेटर एमबीए डॉ. पराग गढवे उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत द्वितीय वर्ष की छात्रा साक्षी वडोतकर के सरस्वती स्तवन से हुई. कार्यक्रम का संचालन प्रा. राखी गुप्ता ने तथा आभार प्रदर्शन डिग्री कॉर्डिनेटर एमई डॉ. प्रीतेश तिजारे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रा. अमर साबले, प्रा. प्रेम जाखोटिया, प्रा. निकेश गद्रे, प्रा. सचिन कालबांडे, प्रा. वनिषा वैद्य, प्रा. राखी गुप्ता, प्रा. संगीता गुडधे, प्रा. श्वेता पडसकर, प्रा. विनी वधवानी, सभी विभाग प्रमुख, डीन व सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने अथक परिश्रम किया.

Back to top button