अमरावती

4 अप्रैल को जीएच रायसोनी विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह

पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी

अमरावती/दि.31– विदर्भ क्षेत्र के एकमात्र निजी विद्यापीठ रहनेवाले जीएच रायसोनी का दूसरा दीक्षांत समारोह आगामी 4 अप्रैल को आयोजीत होने जा रहा है. वर्ष 2018 में अस्तित्व में आये जीएच रायसोनी विद्यापीठ का पहला दीक्षांत समारोह कोविड संक्रमण काल के दौरान आयोजीत हुआ था. जिसे वर्च्यूअल पध्दति से आयोजीत करना पडा था. वही अब पहली बार विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह ऑफलाईन पध्दति से प्रत्यक्ष में होने जा रहा है. जिसे लेकर जीएच रायसोनी विद्यापीठ के प्रशासकीय अधिकारी, प्राध्यापकों व विद्यार्थियों में जबर्दस्त उत्साह है. साथ ही इस आयोजन को लेकर जंगी तैयारियां की जा रही है. इस आशय की जानकारी जीएच रायसोनी विद्यापीठ द्वारा यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, आगामी 4 अप्रैल को जीएच रायसोनी विद्यापीठ के सभागार में रायसोनी ग्रुप के अध्यक्ष सुनील रायसोनी की अध्यक्षता में आयोजीत होने जा रहे इस दीक्षांत समारोह में बतौर प्रमुख अतिथी ख्यातनाम सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अविनाश सावजी, संगाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे तथा जीएच रायसोनी विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. विनायक देशपांडे उपस्थित रहेंगे. इन सभी गणमान्यों की उपस्थिति के बीच शैक्षणिक सत्र 2020-21 के दौरान विविध शाखाओं के पाठ्यक्रम पूर्ण करनेवाले 293 विद्यार्थियों को उनकी पदवियां प्रदान की जायेगी. इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, जीएच रायसोनी विद्यापीठ ने अभियांत्रिकी व तकनीकी शाखा के सभी विषयों सहित औषधी विद्या शास्त्र, व्यवसाय व्यवस्थापन, होटल व्यवस्थापन, फॉरेन्सीक सायन्स, विधी विद्या शाखा, अग्निशमन व औद्योगिक सुरक्षा इत्यादी विषयों से संबंधित शिक्षा व प्रशिक्षण देने की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही इस विद्यापीठ में स्नातक व स्नातकोत्तर सहित आचार्य पदवी हेतु आवश्यक शिक्षा प्रदान करने की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके अलावा विद्यार्थियों में कौशल्य विकसित करने के उद्देश्य से पदविका (डिप्लोमा) पाठ्यक्रम भी चलाये जाते है. इस पत्रवार्ता में जीएच रायसोनी विद्यापीठ (अमरावती) के कुलगुरू डॉ. विनायक देशपांडे, कुलसचिव डॉ. नितीन तांडगले सहित सोहित जयस्वाल व प्रशांत अवचट उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button