डीपीएस में धूमधाम से नन्हें-मुन्नों का दीक्षांत समारोह

बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का किया प्रदर्शन

अमरावती/दि.1-देश की अग्रणी शिक्षण संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल, में शुक्रवार को एक बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला. जिसमें कक्षा-1 में प्रवेश कर रहें नन्हे-मुन्ने छात्रों का दीक्षांत समारोह मनाया गया. इस समारोह का मुख्य उद्देश्य नन्हें-मुन्नों के हौसले को बुलंद कर उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का एहसास करवाना है जिसमें बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी किया. इस दीक्षांत समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे जिसमें बच्चों ने नृत्य और गाना गाकर अपने कार्यक्रम को और रोमांचक बनाया.
इस दिवस के मौके पर विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोलेंद्र पाटिल और विद्यालय के प्राचार्य हिमाद्री सेखर देसाई जी मौजूद रहे. सर्वप्रथम कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बच्चों के अभिभावकों ने माता सरस्वती की प्रतिमा में संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में नन्हें-मुन्नों ने कार्यक्रम को रोचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्राथमिक कक्षा से प्राथमिक कक्षा में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए और प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. दीक्षांत समारोह प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद बच्चों ने अपना कैप आसमान में उड़ा कर दीक्षांत समारोह को उल्लासपूर्ण बना दियाख बच्चों के इस दीक्षांत समारोह पर अभिभावक भी बहुत उत्साहित नजर आए. कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोलेंद्र पाटिल ने इस समारोह की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य हिमाद्री सेखर देसाई ने भी अपने प्रेरक शब्दों द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चों का यह दीक्षांत समारोह उनके हौसलों को बुलंद करने उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का एहसास करवाने के मकसद से करवाई गई है. इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बिलंदियाँ छूने में मदद करता है.
कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन कक्षा यूकेजी के नन्हें-मुन्ने बच्चों के द्वारा किया गया. कार्यक्रम की समाप्ति पर प्री-प्राइमरी विंग की विभागाध्यक्ष प्रीति वानखेड़े ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद ज्ञापन दिया. डीपीएस प्रांगण में पूरी भव्यता के साथ आयोजित इस दीक्षांत समारोह का सभी ने खूब लुत्फ उठाया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे.

Back to top button