अमरावतीमहाराष्ट्र

रायसोनी विद्यापीठ का 27 को दीक्षांत समारोह

कुलगुरू डॉ. देशपांडे ने दी प्रेसवार्ता में जानकारी

*एनआयटी के निदेशक डॉ. रमण राव मुख्य अतिथि
अमरावती/दि.25– संभाग के एकमात्र निजी विश्व विद्यालय जीएच रायसोनी विद्यापीठ का पांचवां दीक्षांत समारोह आगामी गुरूवार 27 मार्च को दोपहर 4 बजे आयोजित किया गया है. यह जानकारी विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. विनायक देशपांडे ने आज दोपहर पत्रकार परिषद में दी. इस समय रजिस्टार डॉ. स्नेहिल जायसवाल डीन प्रा. प्रशांत अवचट, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनायक डकरे, खेल अधिकारी डॉ. अमर मोरे और पीआरओ नितिन भट उपस्थित थे.
डॉ. राव और डॉ. अवलगांवकर होंगे अतिथि
डॉ. देशपांडे ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष सुनील रायसोनी दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कहेंगे. रायपुर एनआयटी के निदेशक डॉ. रमण राव औीर मराठी भाषा विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. अविनाश अवल गावकर मुख्य अतिथि होंगे.

1133 विद्यार्थियों को डिग्री
कुलगुरू ने बताया कि गुरूवार के दीक्षांत समारोह में विविध शाखाओं के पदवी शिक्षा पूर्ण कर चुके 1133 छात्र- छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी. उल्लेखनीय है कि रायसोनी विद्यापीठ में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ फार्मसी, स्कूल ऑफ फॉरेंसिक, होटल मैनेजमेंट आदि कोर्सेस व विभाग है. विद्यापीठ में स्नातक, स्नातकोत्तर व आचार्य पदवी हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध है.

* 34 गोल्ड मेडल, 17 सिल्वर
कुलगुरू ने बताया कि 2023- 24 वर्ष में विविध शाखाओं में पदवी शिक्षा पूर्ण कर प्राविण्य प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को कुल 34 स्वर्ण तथा 17 रौप्य पदक प्रदान किए जायेंगे. आचार्य की उपाधि प्राप्त करनेवाले संशोधकों की संख्या 40 हैं.

Back to top button