अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

24 को दीक्षांत समारोह, 118 स्वर्ण व 22 रजत का होगा वितरण

राज्यपाल तथा कुलपति बैस रहेंगे उपस्थित

* वैष्णवी मुले को सर्वाधिक 6 गोल्ड मेडल
* 215 संशोधक होंगे सम्मानित
अमरावती/दि.22-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ का 40 वां दीक्षांत समारोह शनिवार 24 फरवरी को सुबह 10 बजे विद्यापीठ परिसर में संपन्न होने जा रहा है. राज्यपाल तथा कुलपति रमेश बैस की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह में विविध परीक्षा में उल्लेखनिय सफलता प्राप्त करने वाले गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों को 118 स्वर्ण पदक, 22 रजत पदक, 24 नकद पुरस्कार ऐसे कुल 164 पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही विद्या संकायनिहाय 215 संशोधकों को पीएचडी की उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में विद्यापीठ अनुदान आयोग, नई दिल्ली के उपाध्यक्ष प्रा. दीपक कुमार, श्रीवास्तव, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांतदादा पाटिल प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे, यह जानकारी कुलगुरु डॉ.मिलींद बारहाते ने आज ली पत्र-परिषद में दी.
कुलगुरु डॉ.बारहाते ने बताया कि, विद्यापीठ की स्थापना को 40 साल पूरे हुए है. 423 महाविद्यालय विद्यापीठ से जुडे है. इसमें 5 महाविद्यालयों को स्वायत्त दर्जा प्रदान किया है. ग्रीष्म-2023 में 489 परीक्षा का संचालन किया गया. जिसमें 3 लाख 38 हजार 515 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे. इनमें से महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की संख्या 1 लाख 75 हजार 922 तथा पूर्व विद्यार्थियों की संख्या 1 लाख 62 हजार 593 थी. तथा शीत 2023 में 665 परीक्षा ली गई. इसमें 2 लाख 95 हजार 387 परीक्षार्थी थे. ग्रीष्म 2024 में 760 परीक्षा का संचालन किया है. इसमें करीब 3 लाख 45 हजार परीक्षार्थी प्रविष्ठ होंगे. शनिवार 24 को होने वाले दीक्षांत समारोह में 41 हजार 113 स्नातक व 244 डिप्लोमा धारकों को डिग्री प्रदान की जाएगी.
* वैष्णवी मुले 6 गोल्ड मेडल की हकदार
दीक्षांत समारोह में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों को मेडल व पुरस्कार दिए जाएंगे. विद्यापीठ के स्नातकोत्तर मराठी विभाग की वैष्णवी संजय मुले 6 स्वर्ण पदक व नकद पुरस्कार की हकदार रही. इसी तरह श्री शिवाजी कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय अकोट की स्नेहल गजानन इंदाणे को 5 स्वर्ण, 4 रजत व 2 नकद पुरस्कार, डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख स्मृति वैद्यकिय महाविद्यालय अमरावती की गूंजन अजित गुप्ता को 5 स्वर्ण, दो रजत और 1 नकद पुरस्कार घोषित हुआ है. 80 विद्यार्थियों को मेडल देकर नवाजा जाएगा. इनमें 58 छात्राएं और 22 छात्रों का समावेश है. इनमें 4 स्वर्ण व 2 नकद पुरस्कार ऐसे 6 पुरस्कार के लिए कोई पात्र नहीं रहा.
* उपस्थित रहने का आह्वान
विद्यापीठ के 40 वें दीक्षांत समारोह में मेडल व पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सुबह 8 बजे तक दीक्षांत समारोह स्थल पर उपस्थित रहना जरूरी है. समारोह स्थल पर पहुंचने के बाद वित्त विभाग व परीक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से संपर्क करने का आह्वान विद्यापीठ की ओर से किया गया है.

Back to top button