अमरावती

21 फरवरी का दीक्षांत समारोह करे रद्द

संभाजी ब्रिगेड ने कुलगुरू को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.10 – 21 फरवरी को आयोजीत किये जानेवाले दीक्षांत समारोह को रद्द कर 23 फरवरी को गाडगेबाबा जयंती के दिन दीक्षांत समारोह का आयोजन करने की मांग को लेकर संभाजी ब्रिगेड की ओर से संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के कुलगुरू को आज निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि, अमरावती विद्यापीठ की ओर से प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को गाडगेबाबा की पुण्यतिथि पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते दीक्षांत समारोह की तिथि आगे बढा दी गई. विद्यापीठ प्रबंधन की ओर से ही 23 फरवरी को गाडगेबाबा जयंती मनाने की घोषणा की गई. लेकिन इसी दिन नेताओं की दीक्षांत समारोह के लिए तारीख नहीं मिलने से 21 फरवरी को दीक्षांत समारोह लेने का नियोजन किया गया. जबकि 23 फरवरी को गाडगेबाबा की जयंती है, लेकिन इस दिन यह दीक्षांत समारोह आयोजीत नहीं किया जा रहा है. संभाजी बिग्रेड की मांग है कि 21 फरवरी को आयोजीत किये जानेवाला दीक्षांत समारोह रद् किया जाये तथा यह समारोह 23 फरवरी को लिया जाये. 23 फरवरी को दीक्षांत समारोह नहीं होने पर 21 फरवरी के दीक्षांत समारोह का निषेध जताया जायेगा.
निवेदन सौंपते समय कैलाश चव्हाण, शुभम शेरेकर, निलेश सोनटक्के, राहुल खोडके, रोहन देठे, योगेश चव्हाण मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button