
-
राज्यपाल कोश्यारी, केंद्रीय मंत्री गडकरी तथा उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री सामंत रहेंगे उपस्थित
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का 37 वां दिक्षांत समारोह आगामी 29 मई को आयोजीत होने जा रहा है. ऑनलाईन पध्दति से आयोजीत होनेवाले इस समारोह का प्रारंभ 29 मई को सुबह 11 बजे होगा. जिसमें राज्य के राज्यपाल व कुलपति भगतसिंह कोश्यारी, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी तथा राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत उपस्थित रहेंगे. ऐसे में विद्यापीठ के विभिन्न विभागोें के अधिकारी व कर्मचारी इस आयोजन की तैयारी में जूट गये है और इस समय विद्यापीठ में दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर हलचलें तेज है.
राज्यपाल व कुलपति भगतसिंह कोश्यारी की अध्यक्षता में आयोजीत होने जा रहे इस दीक्षांत समारोह में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी द्वारा दीक्षांत भाषण दिया जायेगा. वहीं राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. सभी अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही समारोह की प्रस्तावना कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर द्वारा रखी जायेगी. इस अवसर पर विद्यापीठ के प्र-कुलगुरू डॉ. राजेश जयपुरकर भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा विद्यापीठ के कुलसचिव, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक, अधिष्ठाता, व्यवस्थापन परिषद एवं सीनेट सदस्य, सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापक एवं विद्यार्थी इस आयोजन में ऑनलाईन उपस्थित रहेंगे. इस दीक्षांत समारोह के जरिये विद्यापीठ द्वारा 271 संशोधकों को आचार्य पदवी प्रदान की जायेगी. वहीं अन्य शाखाओं की पदवी महाविद्यालयों के जरिये वितरित की जायेगी.
बता देें कि कोविड संक्रमण के लगातार बढते खतरे के चलते प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑनलाईन पध्दति से किया जा रहा है.
दीक्षांत समारोह के आयोजन की तमाम तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. इस आयोजन के अध्यक्ष, विशेष अतिथि व प्रमुख अतिथि अपनी ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करायेंगे. विद्यापीठ के इस ऑनलाईन आयोजन हेतु एक स्वतंत्र लिंक तैयार की जायेगी. जिसके जरिये सभी लोग इस ऑनलाईन आयोजन में शामिल हो सकेंगे.
– डॉ. हेमंत देशमुख
संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल
-
विद्याशाखानिहाय पीएचडी पदवियां
विज्ञान व तंत्रज्ञान विद्याशाखा – 126
मानव्य विज्ञान विद्याशाखा – 87
वाणिज्य व व्यवस्थापन विद्याशाखा – 19
आंतर विद्याशाखिय अभ्यास विद्याशाखा – 52