अमरावतीमहाराष्ट्र

घायल प्राणियों के लिए दिए कूलर्स

करन मालवीय की सदाशयता

अमरावती/दि.4– पिछले पांच वर्षों से वसा संस्था बेघर, घायल श्वान, बिल्लियों, गायों, बछड़ों, मालिकों द्वारा छोड़े गए घोड़ों, साथ ही गधों, ऊंटों, सूअरों और अन्य सभी पशु को मुफ्त चिकित्सा और देखभाल प्रदान कर रही है। अमरावती जिले की सड़कों पर घायल अवस्था में मिले मूक पशु को रेस्क्यू कर इन पशुओं की दस्तूर नगर में मंगलधाम कॉलोनी स्तिथ गोवर्धन पर्वत पर एक अस्थायी आश्रय की व्यवस्था की गई है। फिलहाल श्री गोरक्षण पशु चिकित्सालय और वसा एनिमल्स रेस्क्यू सेंटर में 89 पशु-पक्षियों का इलाज चल रहा है.

पिछले कुछ दिनों से दोपहर की गर्मी में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में वसा संस्था को इन घायल पशु को गर्मी से बचाने के लिए कूलर की सख्त जरूरत थी. वसा संस्था की इस जरूरत को समझते हुए, प्राणी प्रेमी करण जी मालवीय ने अपने प्रतिष्ठान हीरो कूलर्स से वसा एनिमल रेस्क्यू सेंटर को 25000 रुपये का नये कूलर और आठ टब दान किए। इन कूलरों को अब वसा एनिमल्स रेस्क्यू सेंटर में इलाज करा रहे घायल श्वान के शेड, कैट के रूम और गौशाला में लगाया गया है। वसा संस्था इन घायल पशु को गर्मियों में गर्मी से पीड़ित होने से बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस मौके पर शेगांव नाका स्थित हीरो कूलर्स के मालिक करण जी मालवीय ने कहा कि मैंने घायल पशु की सेवा के लिए यह दान दिया है. वसा संस्था के अध्यक्ष शुभमनाथ सायंके, उपाध्यक्ष निखिल फुटाने और सचिव गणेश अकर्ते ने करन जी मालवीय को उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया है.

Related Articles

Back to top button