अमरावती

जिले में ठंडक, पारा 8.9

ठंड के कारण घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

अमरावती/दि.23– तापमान में लक्षणीय कमी होने से अनेकों ने इस वातावरण का आनंद लेेने तो कईयों ने घर से बाहर न निकलने का निर्णय लिया है. ठंड के कारण दो दिनों से दैनंदिन जीवन पर भी असर होते दिखाई दे रहा है.
बुधवार 22 दिसंबर को जिले का तापमान 8.9 अंश सेल्सिअस दर्ज किया गया. लगातार तीन दिनों से जिले का तापमान विदर्भ में तीसरे स्थान पर है. ठंडक के कारण अंबानगरवासी गुलाबी ठंड का अनुभव ले रहे हैं. तीन दिनों से तापमान में चढ़ाव-उतार हो रहा है. इससे पहले जिले में 11 अंश तापमान दर्ज किया गया. पश्चात तापमान थोड़ा बढ़ गया. लेकिन सोमवार 20 दिसंबर को फिर से पारा कम हुआ. मंगलवार को इससे कम होकर 8.9 अंश तापमान होने से वातावरण में काफी ठंडक निर्माण हुई.
कार्तिक महीने की शुरुआत होते ही ठंड शुरु हो जाती है. लेकिन इस वर्ष देरी से ठंड की शुरुआत हुई. मात्र दिसंबर के उत्तरार्ध में ठंड बढ़ने की शुरुआत हुई. इसका असर भी नागरी जीवन पर होते दिखाई दे रहा है. सुबह 6 से शुुरु होने वाले सर्वसाधारण व्यवहार देरी से शुरु होने लगे हैं. ठंड बढ़ने से वृद्ध व बच्चों के साथ ही युवा वर्ग भी दिनभर गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे हैं.
इस वर्ष बारिश के दिनों में अतिवृष्टि हुई. प्रकल्पों में भरपूर पानी जमा होकर भूजल स्तर भी लक्षणीय बढ़ा है. बढ़ती ठंड से बचने के लिए शहरी भाग सहित ग्रामीण भाग में आग सुलझाई जा रही है. खेत खलिहान व गांव के चौक में आग सुलझाने व गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने का प्रमाण बढ़ा है. आखरी दो महीने जबर्दस्त ठंड रहने की जानकारी हवामान विभाग द्वारा दी गई है. शहर में रास्ते के किनारे जगह-जगह पर गर्म कपड़ों की दूकानें सजाई गई है.

Related Articles

Back to top button