अवैध साहूकार पर सहकार विभाग का छापा
अमरावती/दि.16– अवैध साहूकार की शिकायत निमित्त सहकार विभाग के दल ने नांदगांव खंडेश्वर तहसील के वेणी गणेशपुर निवासी दिलीप जयस्वाल और रोहित जयस्वाल के घर छापा मारा. यहां से आपत्तिजनक दस्तावेज, कोरे धनादेश, कोरे स्टाम्प पेपर आदि जब्त किए गये. यह कार्रवाई 15 जुलाई की देर रात की गई.
जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था अमरावती कार्यालय में दिलीप रामलाल जयस्वाल और रोहित दिलीप जयस्वाल बटाई से ली खेती का ताबा शिकायतकर्ता को न देते हुए यह व्यवहार साहूकारी का है, ऐसा कहते हैं. उनकी अवैध साहूकारी करने बाबत शिकायत प्राप्त हुई थी. इस शिकायत की जांच करने के आदेश जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था अमरावती ने सहायक निबंधक सहकारी संस्था नांदगांव खंडेश्वर को दिए थे. इस प्रकरण में सहायक निबंधक सहकारी संस्था ने प्राथमिक जानकारी प्राप्त कर ली थी. इस आधार पर जिला उप निबंधक सहकारी संस्था अमरावती के आदेश के तहत नियुक्त दो दल ने वेणी गणेशपुर निवासी जयस्वाल के घर महाराष्ट्र साहूकारी अधिनियम 2014 की धारा 16 के मुताबिक अधिकार का इस्तेमाल कर छापा मारा और घर की तलाशी ली. इसमें आपत्तिजनक दस्तावेज, कोरे धनादेश, कोरे स्टाम्प पेपर जब्त किए गये. सभी कागजपत्रों की जांच कर साहूकारी अधिनियम 2014 के प्रावधान के मुताबिक आगे की कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई विभागीय सह निबंधक सहकारी संस्था के प्रवीण फडणीस के मार्गदर्शन में जिला उपनिबंधक शंकर कुमार के आदेश पर सहायक निबंधक अच्युत उल्हे, सहकारी अधिकारी सुधीर मानकर के सहयोग से व नियोजन में साहूकारी दल के सचिन पतंगे, राजेश यादव, गजानन वडेकर, अमोल लोमटे, आशीष भांडे, उज्वला मोहोड, वसंत शेलके, शुभांगी नंदेश्वर तथा पुलिस जवान सूर्यकांत केन्द्रे, प्रतीक्षा राठोड, प्रफुल सहारे, माधुरी सराटे के दल ने की.