* युवा स्वाभिमान पार्टी का वर्धापन दिवस समारोह
* कार्यक्रम में 7500 पीआर कार्ड का वितरण
* करीना थापा का स्नेहिल सत्कार भी
अमरावती /दि.13– युवा स्वाभिमान पार्टी के सर्वेसर्वा और बडनेरा के विधायक रवि राणा ने रविवार को फिर नई पहल करते हुए जिले के विकास हेतु भूतपूर्व विधायकों से भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की. राणा ने युवा स्वाभिमान के 17 वें वर्धापन दिवस पर सांस्कृतिक भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सभी के सामने बडे ही खुलकर यह बात कही. उन्होंने कहा कि, जिले के सभी पूर्व विधायक उन्हें चाय पर बुलाये, तो वे अवश्य जाएंगे. उसी प्रकार वे भी सभी वर्तमान और पूर्व विधायकों को सहर्ष अपने यहां चाय-पान के लिए आमंत्रित करते हैं.
रवि राणा ने कहा कि, अमरावती में कई विकास प्रकल्प पूर्ण हो चुके हैं. कुछ पूर्णत: की ओर है. राणा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा में कसीदे गढे. उन्होंने कहा कि, फडणवीस के नेतृत्व में अमरावती में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय प्रारंभ हुआ है. बेलोरा विमानतल पूर्णत: की ओर है. ऐसे ही वैगन मरम्मद कारखाना कार्यरत है. आईआईएमसी का केंद्र विकसित हो रहा है. आगे भी कई विकास प्रकल्प है. जिन्हें पूर्ण करना है. यह सभी प्रलंबित प्रकल्प फडणवीस के नेतृत्व में पूर्ण करने का विश्वास राणा ने व्यक्त किया.
कार्यक्रम में विधायक राणा के हस्ते 7500 पीआर कार्ड का वितरण किया गया. ऐसे ही 2800 सलून धारकों को सलून किट का वितरण, 180 दिव्यांगों को तीन पहिये की साइकिल और 150 लोगों को व्हिल चेअर का वितरण किया गया. उसी प्रकार राष्ट्रीय शौर्य पुरस्कार विजेता करीना थापा का विधायक राणा ने स्नेहिल सत्कार किया. महिला बचत गटों को उद्योग हेतु शासकीय निधि का वितरण जिसमें सकस आहार योजना के धनादेश, प्रधानमंत्री आवास योजना के धनादेश और अन्य लाभार्थियों को विविध लाभ वितरीत किये गये. लगभग साढे 6 करोड रुपए के फंड का वितरण किया गया. युवा स्वाभिमान महोत्सव अंतर्गत लाभार्थियों को राशन कार्ड अंत्योदय कार्ड और वीपीएल कार्ड का वितरण किया गया. स्वास्थ्य कार्ड भी दिये गये.
राजमाता जीजाउ और स्वामी विवेकानंद की जयंती उपलक्ष्य युवा स्वाभिमान का स्थापना दिवस जोरशोर से मनाया गया. आरंभ में विधायक राणा और मान्यवरों के हस्ते दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. वायएसपी के कैलेंडर का भी विमोचन किया गया. समारोह में एड. सागर महाराज देशमुख, वायएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकंठ कात्रे, पूर्व विधायक रमेश बुंदिले, उपाध्यक्ष जयंत वानखडे, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कस्तुरे, कमकिशोर मालानी, अजय गोले, हरित चरपे, ज्योति सैरिसे, सुमती ढोके, नाना आमले, संजय हिंगासपुरे, नितिन बोरेकर, सुखदेव तरडेजा, मिश्रा, अर्चना तालन, चंदा लांडे, सिंधू मतलाने, समीक्षा गोटेफोडे, ज्योति यावलकर, मीना आगाशे, उषा प्रधान, रईस परवीन, नीलेश भेंडे, सचिन भेंडे, उमेश ढोणे, पराग चीमोटे, अनूप खडसे, हर्षल रेवणे, अवी काले, अजय जयस्वाल, विलास वाडेकर, अजय देशमुख, दुर्योधन जावरकर, मुकेश मालवीय, बंटी केजरीवाल, उपेन बचेल, किशोर अबाडकर, किरण अंबालकर, अमोल मिलके, आशीष कावरे, आशीष गावंडे, गजानन सावत, मोहम्मद सादिक, निरज गवई, अमोल कोरडे, किरण श्रीराव, अभिजीत खोब्रागडे, मंगेश इंगले, पवन बयस, अजय घुले, किशोर पिवाल, विनय तांना, राहुल बजाज, अंकुश गोयनका, मीनल डकरे, जगदीश रालरवज्ञरी, सुनील निचत, सिद्धार्थ बनसोड, संध्या रामटेके, मोकाशे आदि उपस्थित थे.
* मंत्री बनने की चाय
विधायक राणा ने इस समय कहा कि, उन्होंने विधायक के रुप में तीन कार्यकाल पूर्ण कर लिये हैं. भरपूर कार्य किये हैं. जनता से उनकी नाल जुडी हुई है. जिससे उन्हें लगता है कि, उन्हें भी मंत्री बनाया जाना चाहिए, बल्कि विधायक राणा ने दावा किया कि, महायुति सरकार के पहले विस्तार से 8 दिन पहले ही उन्हें शपथ के लिए तैयार रहने कहा गया था. किंतु जिस दिन विस्तार हुआ. उस दिन सवेरे उन्हें मुख्यमंत्री फडणवीस का फोन आया. फिलहाल रुकने और भविष्य में इसकी भरपाई कर देने की बात कही गई. रवि राणा ने कहा कि, वे मंत्री नहीं बन सके, जबकि उनकी बडी इच्छा मंत्री बनने की है, ताकि जनता के कार्य वे तेजी से कर सके.
* चुनाव में हराने की कोशिश
विधायक राणा ने कहा कि, विधानसभा चुनाव में उन्हें पराजीत करने की कोशिश कई लोगों ने की. किंतु वे जनता के आशीर्वाद से विजयी रहे. राणा ने कहा कि, उनकी राजनीति में किसी से रार नहीं है. बलवंत वानखडे के अमरावती का सांसद बनने पर सबसे पहले बधाई देने वालों में वे रहे. राणा ने यह भी कहा कि, जिले के सभी पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधियों को आपसी राग-द्वेष मिटाकर काम करना होगा. जिले का चहुंमुखी विकास हासिल करना होगा.