अमरावती

सहकारिता विभाग का अधिकारी गिरफ्तार

रिश्वत मामला

मुंबई ./दि.1 – रिश्वत में दो लाख रुपए नकद और 7 हजार 595 रुपए कीमत की दो साडी लेने के आरोप में सहकारिता विभाग के एक 57 वर्षीय अधिकारी और उसके बेटे को सोमवार को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सोसायटी के सिंकिंग फंड के इस्तेमाल की इजाजत देने के एवज में यह रकम मांगी थी. गिरफ्तार आरोप का नाम भरत काकड जबकि उसके बेटे का नाम सचिन काकड है. काकड कांदिवली के ठाकुर कांप्लेक्स में स्थित उपनिबंधक सहकारिता संस्था में तैनात है.

Back to top button