सहकारी संस्था गटसचिव ने दी आंदोलन की चेतावनी
अंजनगांव सुर्जी/दि.9– केंद्र व राज्य सहकार विभाग अंतर्गत जिला समिति की मान्यता से कार्यरत प्राथमिक कृषि सहकारी पतसंस्था में नियुक्त पद पर काम करने वाले कर्मचारियों की प्रलंबित मांगों का निवारण न होने के कारण बेमियादी धरना आंदोलन की चेतावनी दी गई है. इस बाबत पुणे के सहकार विभाग के आयुक्त अनिल कवडे को ज्ञापन सौंपा गया.
महाराष्ट्र राज्य सहकारी संस्था गटसचिव कर्मचारी संगठना संलग्नित भारतीय मजदूर संघ की तरफ से राज्य सहकारी सेवा में समाविष्ट करने के लिए गटसचिव के नियंत्रण सहकार विभाग से संलग्नित कर जिला उपनिबंधक के अधीन जिलास्तरीय समिति के जरिए संस्था नियुक्त सचिव को कार्यान्वित करने, जिलास्तरीय समिति की पूर्व मान्यता से और जिला देखरेख समिति के नियंत्रण में काम करने वाले सचिव व कर्मचारियों को समानंतर काम समातंर वेतन लागू करने, संस्था को आस्थापना खर्च करने के लिए फसल कर्ज वसूली पर 2 प्रतिशत रकम कम पडती रहने से गटसचिव, कर्मचारी के वेतन की गारंटी शासन व्दारा लेने आदि मांगों का ज्ञापन स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत जिले के सभी सहकार विभाग के निबंधक, विभागीय कार्यालय में दिया गया.