-
उपसरपंच पद पर प्रभाकर तायडे का चयन
मोर्शी प्रतिनिधि/दि.22 – तहसील अंतर्गत आने वाली दापोरी ग्राम पंचायत पर सहकार पैनल ने विरोधियों को परास्त कर अपना कब्जा किया. ग्राम पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने सहकार पैनल को स्पष्ट बहुमत दिया. 16 फरवरी को संपन्न हुए सरपंच के चुनाव में सरपंच पद पर संगीता ठाकरे तथा उपसरपंच पद पर प्रभाकर तायडे का र्निविरोध चयन किया गया. दापोरी ग्राम पंचायत के चुनाव में पूर्व कृषिमंत्री हर्षवर्धन देशमुख, पूर्व विधायक नरेशचंद ठाकरे, विधायक देवेंद्र भुयार, प्रकाश विघे, मंगेश कडू को ग्रामवासियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद देकर सहकार पैनल को विजयी बनाया है.
दापोरी ग्राम पंचायत का चुनाव कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक प्रकाश विघे, पूर्व सरपंच मंगेश कडू, पूर्व महिला बाल कल्याण सभापति वृशाली विघे के नेतृत्व में लडा गया था. पैनल की जीत के लिए विश्वेश्वरराव विघे, वासुदेव होले, निलेश कडू, बाबाराव राउत, सतीश गतफणे, गणेश मेधल, नामदेव पावडे, आकाराम कुरवाडे, नरेंद्र गोहाड, धनराज डाखोरे, प्रल्हाद भागवत, केशव निमजे, पद्माकर नवघरे, मंगेश केदारे, विनोद फलके, निखिल फलके, समीर विघे, रामेश्वर दोडके, राजेद्र दोडके, पांडुरंग अंधारे, विनोद अढाउ, हेमंत ढोमणे, पंकज फलके, दिनेश अंधारे, दिनेश वालके ने अथक प्रयास किए.