अमरावती

शेष 6 में से 4 मंडियों पर सहकार पैनल की जीत

चांदूर बाजार में बच्चू कडू का शेतकरी पैनल रहा विजयी

* धारणी में आयी मिलीजुली सत्ता, विधायक पटेल रहे सिरमौर
अमरावती/दि.1 – जिले की 12 में से शेष 6 फसल मंडियों के चुनाव कल रविवार 30 अप्रैल को हुए और मतदान के तुरंत बाद मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किए गए. जिसमें 6 में से 4 फसल मंडियोें में महाविकास आघाडी समर्थित सहकार पैनल ने अपना दबदबा कायम किया. वहीं चांदूर बाजार फसल मंडी में क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू ने नेतृत्व वाले शेतकरी पैनल ने जीत हासिल की. साथ ही आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र की धारणी व चिखलदरा तहसीलों का प्रतिनिधित्व करने वाली धारणी फसल मंडी में विधायक राजकुमार पटेल व पूर्व विधायक केवलराम काले के नेतृत्व वाले सर्वदलिय पैनल की मिलीजुली सत्ता स्थापित हुई है. जिसमें सर्वपक्षिय शेतकरी पैनल ने 18 में से 17 सीटें जीती. वहीं एक सीट पर सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के नेतृत्व वाली स्वाभिमानी पार्टी ने जीत हासिल की. इसके साथ ही अचलपुर बाजार समिति में बबलू देशमुख, अजय पाटिल टवलारकर व राजाभाऊ देशमुख, वरुड में सांसद अनिल बोंडे व पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे, दर्यापुर में विधायक बलवंत वानखडे व जिला बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले तथा धामणगांव बाजार समिति में पूर्व विधायक विरेंद्र जगताप के नेतृत्व वाले पैनलों ने स्पष्ट बहुमत के साथ जीत हासिल की.

* मेलघाट में सर्वदलिय सत्ता
आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल व पूर्व विधायक केवलराम काले के नेतृत्व में कांग्रेस, राकांपा, प्रहार, भाजपा व शिवसेना समर्थित सर्वपक्षिय शेतकरी पैनल मैदान में था. चूंकि इस पैनल में सभी दलों के प्रमुख नेताओं द्बारा अपनी ताकत झोंकी गई थी. जिसके चलते सर्वपक्षिय शेतकरी पैनल के लिए जीत पहले से आसान रही और 8 प्रत्याशी तो पहले ही निर्विरोध निर्वाचित भी हो गए. जिसके बाद शेष 10 सीटों के लिए कल 30 अप्रैल को 2 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया. जिसमें सर्वपक्षिय शेतकरी पैनल की ओर से सेवा सहकारी सोसायटी क्षेत्र में पूर्व सभापति महेंद्र गैलवार (324), एड. सुभाष मनवर (355), गोपाल राठोड (306), राहुल येवले (312), विनायक येवले (307), शैलेश माला (319), सुरेश खडके (312), ग्राप एससी निर्वाचन क्षेत्र में प्रकाश जमकर (211) तथा अडत-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र में फैजल मेमन (69) विजयी रहे. वहीं अडत-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा समर्थित प्रत्याशी रेहान उर्फ टिपू खकरा ने (71) वोट हासिल करते हुए जीत हासिल की. वहीं इससे पहले सर्वपक्षिय शेतकरी पैनल की ओर से रोहित राजकुमार पटेल, रोहित पाल, श्रीराम मालवीय, राजकुमार मालवीय, रवि जांबेकर, गंगा सावरकर, सुनीता रवि नवलाखे निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, सर्वपक्षिय शेतकरी पैनल की ओर से विधायक राजकुमार पटेल गुट के 8, कांग्रेस व राकांपा के 6, भाजपा के 2 व शिवसेना की ओर से 1 प्रत्याशी निर्वाचित हुए है, ऐसे में धारणी फसल मंडी के चुनाव में विधायक राजकुमार पटेल जीत के शिल्पकार के साथ-साथ सिरमौर भी साबित हुए है और 18 में से 8 सदस्य पटेल गुट यानि प्रहार के रहने की वजह से मंंडी की सत्ता पर पटेल गुट का दबदबा दिखाई देगा. चुनावी नतीजा घोषित होते ही युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, चंद्रशेखर सपाटे, श्रीपाल पाल, राजेश सेमलकर, एड. मिश्रा, विलास बोरेकर, प्रकाश घाडगे, महेंद्र मालवीय, रामकिशोर मालवीय, सुशील गुप्ता, हीरालाल मावस्कर, रतीलाल बेठेकर, गोपू चौथमल, सुनील चौथमल, मुन्ना पटोरकर, भारत वरठे, यशवंत गौर, रिषभ घाडगे, रूपेश भारती, मोनू मालवीय, तिलकचंद मालवीय, विकास व श्याम राठौड, जयप्रकाश पटेल, गणपत गायन, चंद्रभान पाटिल, ज्ञानेश्वर येवले, पीयूष मनवर, विनोद राठौड, जगदीश हेकडे, अनिल मालवीय, अर्पण मालवीय, मुन्ना मालवीय, दिनेश धनेवार, शेख मुख्तार, श्याम पटोरकर, अलताप दोसानी, शोेएब मेमन, राजेंद्र सोनी, दयाराम सोनी व सरपंच दहीकर आदि ने विधायक राजकुमार पटेल व पूर्व विधायक केवलराम काले सहित सभी विजेता प्रत्याशियों का अभिनंदन किया.

* अचलपुर में सहकार पैनल ने लहराया जीत का परचम
– विधायक बच्चू कडू के प्रहार को लगा जबर्दस्त झटका
जिले में अमरावती फसल मंडी के बाद दूसरी सबसे बडी फसल मंडी रहने वाली अचलपुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव और नतीजों की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ था. जहां पर क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू तथा कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ैजैसे कट्टर प्रतिद्बंदियों के पैनल एक-दूसरे के खिलाफ जोर आजमाईश कर रहे थे. जिसमें से बबलू देशमुख सहित सहकार नेता अजय पाटिल टवलारकर व राजाभाऊ देशमुख के नेतृत्व वाले सहकार पैनल ने अचलपुर मंडी की 18 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए मंडी की सत्ता हासिल की. वहीं विधायक बच्चू कडू के शेतकरी पैनल को अडत-व्यापारी व हमाल-मापारी क्षेत्र की तीन सीटों पर ही संतोष करना पडा. ऐसे में इस चुनावी नतीजे को विधायक बच्चू कडू व उनकी प्रहार जनशक्ति पार्टी के लिए काफी बडा झटका माना जा रहा है.
बता दें कि, अचलपुर बाजार समिति में 18 संचालक पद हेतु कुल 48 मैदान में थे. ऐसे में रविवार की सुबह 8 बजे से बाजार समिति के चुनाव हेतु मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई. जो दोपहर 4 बजे तक चली. जिसके बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरु करते हुए शाम 7 बजे तक चुनावी नतीजे घोषित हुए. जिसमें बबलू देशमुख के नेतृत्व वाले सहकार पैनल की ओर से सेवा सहकार सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र में सर्वसाधारण संवर्ग से राजेंद्र गोखले, अमोल चिमोटे, रविंद्र पाटिल, सतीश पाटिल, ज्ञानदेव पाटिल, सुधीर रहाटे, गोपाल लहाने, महिला आरक्षित सीट से वर्षा आवारे व प्रतिभा ठाकरे, वीजेएनटी संवर्ग से अनिल पवार तथा ग्रामपंचायत निर्वाचन क्षेत्र से राजेश काले अतुल वाट, अजिंक्य अभ्यंकर व अमोल बोरेकार विजयी हुए. वहीं अडत-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से प्रहार किसान पैनल के भावेश अग्रवाल व सतीश व्यास तथा हमाल-मापारी निर्वाचन क्षेत्र से प्रहार किसान पैनल के पोपट घोडेराव ने चुनाव जीता.
जानकारी के मुताबिक सेवा सहकारी सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र में कुल 638 में से 634, ग्रापं निर्वाचन क्षेत्र में 665 में से 651, अडत-व्यापारी क्षेत्र में 658 में से 576 तथा हमाल-मापारी क्षेत्र में 603 में से 538 मतदाताओं ने मतदान किया और अचलपुर मंडी में कुल 93 फीसद मतदान हुआ. जिसके बाद सबसे पहले अडत-व्यापारी व हमाल-मापारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनावी नतीजे घोषित किए गए. जिसके चलते विधायक बच्चू कडू व प्रहार जनशक्ति पार्टी के समर्थकों ने जमकर जल्लोष मनाया. किंतु इसके बाद जैसे-जैसे सेवा सहकारी सोसायटी व ग्रामपंचातय निर्वाचन क्षेत्र की कुल 15 सीटों के नतीजे घोषित होने शुरु हुए, तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, सहकार नेता अजय पाटिल टवलारकर व राजाभाऊ देशमुख सहित सहकार पैनल के समर्थकों ने मंडी परिसर में जीत का जश्न मनाना शुरु कर दिया. साथ ही सभी विजेता प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ ढोल-ताशे व अबीर गुलाल के बीच जीत का जश्न मनाया.

* चांदूर बाजार में विधायक कडू के शेतकरी पैनल ने मारी बाजी
अचलपुर की तरह ही समूचे जिले के राजनीतिक पदाधिकारी व सहकार नेताओं का ध्यान चांदूर बाजार कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव की ओर से लगा हुआ था. क्योंकि यहां पर भी विधायक बच्चू कडू तथा पूर्व जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख जैसे कट्टर प्रतिद्बंदी आमने-सामने थे. लेकिन जहां अचलपुर में बबलू देशमुख के नेतृत्व वाले सहकार पैनल का सिक्का चला, वहीं चांदूर बाजार में विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व वाले शेतकरी पैनल ने अपना दबदबा बनाया और 18 में से 16 सीटों पर जीत हासिल की.
चांदूर बाजार फसल मंडी के सेवा सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र में विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व वाले शेतकरी पैनल के अनिल खैरकर (288), राजेंद्र गायकी (285), ललिता पोहोकार (274), मीना देशमुख (282), संदीप चरपे (258), माधव धोंडे (289), अश्विन भेटालू (284), सतीश मोहोड (294), राजेंद्र याउल (284), विनोद राउत (281) व नंदकिशोर वासनकर (281) तथा ग्रापं निर्वाचन क्षेत्र में मनोज वाटाणे (340), प्रमोद वाकोडे (330), रामदास भोजने (340) विजयी रहे. वहीं ग्रापं निर्वाचन क्षेत्र से शेतकरी पैनल के मंगेश देशमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए. साथ ही हमाल-मापारी निर्वाचन क्षेत्र से शेतकरी पैनल के लतीफ खान कादर खान ने 107 वोट लेकर जीत हासिल की. इसके अलावा अडत-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर अमोल लंगोटे (238) व मनोज नांगलिया (219) ने चुनाव जीता. इस निर्वाचन क्षेत्र में तीसरे निर्दलिय उम्मीदवार मनोज लंगोटे को केवल 59 वोट प्राप्त हुए. ऐसे में कहा जा सकता है कि, विधायक बच्चू कडू व पूर्व जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख के बीच अचलपुर व चांदूर बाजार मंडी को लेकर हुई टक्कर का मामला एक तरह से बराबरी पर छूटा, बल्कि अचलपुर में बच्चू कडू के शेतकरी पैनल ने सहकार पैनल के खिलाफ 3 सीटों पर जीत दर्ज की, लेकिन चांदूर बाजार में विधायक बच्चू कडू के शेतकरी पैनल के सामने बबलू देशमुख का सहकार पैनल अपना खाता भी नहीं खोल पाया.

* धामणगांव में पूर्व विधायक जगताप का पैनल जीता
– कांग्रेस प्रणित शेतकरी सहकारी पैनल को मिली 16 सीटें
धामणगांव रेल्वे कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव में पूर्व विधायक प्रा. विरेंद्र जगताप के नेतृत्व वाले कांग्रेस प्रणित शेतकरी सहकार पैनल ने 18 में से 16 सीटों पर जीत हासिल करते हुए धामणगांव मंडी की एकतरफा सत्ता हासिल की. वहीं भाजपा विधायक प्रताप अडसड व राकांपा नेता विजय भैसे के शेतकरी पैनल को केवल 1 सीट पर सफलता मिली. साथ ही 1 सीट पर निर्दलिय प्रत्याशी जीता.
धामणगांव फसल मंडी की सेवा सहकारी संस्था निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रणित शेतकरी सहकारी पैनल के रवि भूतडा, प्रमोद रोंघे, सचिन सोमोसे, संदीप दावेदार, विपिन ठाकरे, कविता गावंडे, चंदा निस्ताने, दिनेश जगताप व देवराव बमनोटे, ग्रापं निर्वाचन क्षेत्र से प्रशांत हुडे, मुकूंद माहुरे, मंगेश बोबडे, विलास भील व अडत-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से राधेश्याम चांडक विजयी हुए. इसके अलावा भाजपा के गिरीश भूतडा ने अडत-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र तथा स्वतंत्र प्रत्याशी सुनील ठाकरे ने हमाल-मापारी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता. गत रोज धामणगांव फसल मंडी के चुनाव में कुल 97.27 फीसद मतदान हुआ था. जिसमें सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र में 384 में से 376, ग्रापं निर्वाचन क्षेत्र में 514 में से 505, अडत-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र में 135 में से 127 व हमाल-मापारी निर्वाचन क्षेत्र में 176 में से 168 ऐसे कुल 1209 में से 1176 मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान की प्रक्रिया श्रीमती हरिबाई भागचंदजी विद्यालय में बेहद शांतपूर्ण ढंग से चली. जिसके बाद स्व. महावीरप्रसाद अग्रवाल स्मृति सभागृह में कडी सुरक्षा के बीच मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किए गए.

* दर्यापुर में सहकार पैनल ने जीती 14 सीटें
– विधायक बलवंत वानखडे व जिला बैंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले रहे जीत के शिल्पकार
दर्यापुर फसल मंडी के चुनाव में क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे तथा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुधाकर पाटिल भारसाकले के नेतृत्व मेें सहकार पैनल ने 18 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं 3 सीटों पर शेतकरी पैनल के प्रत्याशी व 1 सीट पर निर्दलिय प्रत्याशी विजयी रहे.
इस चुनाव में सहकार पैनल की ओर से अनिल भारसाकले, सुनील गावंडे, राजेंद्र वडाल, गजानन देवतले, संजय कोल्हे, बालासाहब हिंगणीकर, राजेश खेडकर, कंचनमाला गावंडे, मनीषा अरबट, राजू कराले, प्रभाकर तराल, राजेश राठी, साहेबराव भदे व भारत आठवले ने चुनाव जीता. वहीं शेतकरी पैनल की ओर से डॉ. अभय गावंडे, मनीष कोरपे व सुनील डिके विजयी रहे. साथ ही स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर आसिफ खान सुलेमान खान ने चुनाव जीता. दर्यापुर फसल मंडी मेें गत रोज 97.43 फीसद मतदान हुआ था और मौलाना आजाद हाईस्कूल में मतदान की प्रक्रिया निपटने के बाद बाजार समिति यार्ड स्थित शेतकरी भवन में कडे पुलिस बंदोबस्त के बीच मतगणना की गई. जहां पर निर्वाचन अधिकारी स्वाती गुडधे के नेतृत्व में 8 टेबलों पर मतगणना करने हेतु 40 कर्मचारी नियुक्त किए गए थे. पश्चात मतगणना के नतीजे घोषित होते ही सहकार पैनल द्बारा आतिशबाजी करने के साथ ही गुलाल उडाते हुए जीत का जश्न मनाया गया.
अपूर्ण….

Back to top button