अमरावती

वरुड में सहकार पैनल ने जीती 15 सीटें

शेतकरी पैनल को केवल 3 सीटों पर करना पडा संतोष

वरुड/दि.1-सबसे रोचक व रोमांचक मुकाबला वरुड फसल मंडी में हुआ. जहां पर मुख्यधारा की राजनीति में एक-दूसरे के परस्पर विरोधी नेताओं ने आपस में हाथ मिलाते हुए राजनीति में अपने सहयोगी रहने वाले नेताओं के खिलाफ अपने-अपने खडे किए थे. जिसके तहत भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे तथा राकांपा नेता व पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे ने एक साथ आकर सहकार पैनल का गठन किया था. वहीं उनके खिलाफ पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख, निर्दलिय विधायक देवेंद्र भुयार व पूर्व सभापति गिरीश कराले ने एकजूट होकर शेतकरी परिवर्तन पैनल मैदान मेें उतारा था. जिसमेें से सहकार पैनल ने 18 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज की. जिसके तहत सेवा सोसायटी निर्वाचन क्षेत्र के सर्वसाधारण संवर्ग से वनराज कराले, अमित कुबडे, मुकेश देशमुख, सुजीत पाटिल, बबलू पावडे, बाबाराव मांगुलकर, बाबाराव लोखंडे, ओबीसी संवर्ग से अंकुश पाटिल, वीजेएनटी संवर्ग से प्रणय सोंडे, महिला संवर्ग से रोशनी मानकर व अर्चना मुुरुमकर, ग्रापं निर्वाचन क्षेत्र से प्रवीण मानकर, अडत-व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से राजीव गांधी व जाबिर खां तथा हमाल-मापारी निर्वाचन क्षेत्र से नरेश पांडव विजयी रहे.
वहीं शेतकरी परिवर्तन पैनल की ओर से ग्रापं सर्वसाधारण संवर्ग में प्रमोद उर्फ बालू पाटिल व प्रशांत बहुरुपी तथा ग्रापं एससी-एसटी संवर्ग से हिराकांत उईके विजयी हुए. इस चुनाव में प्रहार जनशक्ति पार्टी द्बारा ग्रामपंचायत निर्वाचन क्षेत्र के सर्वसाधारण संवर्ग से अपने प्रत्याशी खडे किए गए थे. परंतु इसमें से एक भी प्रत्याशी को जीत हासिल नहीं हुई.

Related Articles

Back to top button