अमरावती/दि.1- शहर के प्रसिद्ध बैंकर और कर सलाहकार एड. विजय बोथरा ने आज संसद में प्रस्तुत अर्थसंकल्प का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि, चुनाव को देखते हुए वित्त मंत्री ने 28 माह के लिए 80 करोड जनता को मुफ्त अनाज योजना जारी रखने की घोषणा की है. समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान हेतु पीवीजीटी मिशन लाँच किया है जिससे इन वर्गो का चौमुखी विकास होगा. सहकार से समृद्धि तक योजना घोषित की है. इससे क्षेत्र को गति मिलेगी. सर्व समान्य लोगों को उसका लाभ होगा. एड. बोथरा ने पैन कार्ड को सभी सरकारी एजेंसियों में पहचान पत्र के रुप में मान्यता दी है. जिससे निश्चित ही इस कार्ड का नेटवर्क बढनेवाला है. बैंक रेगुलेशन एक्ट व अन्य कानून में जनहित में बदलाव किया जाएगा. ऐसे ही यूपीआई से पिछले वर्ष 126 लाख करोड रुपए का व्यवहार होना अच्छी बात है. अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष के रुप में शानदार कार्य कर रहे एड. बोथरा ने नेशनल आर्थिक सूचना पंजीयन की स्थापना करने की वित्त मंत्री की घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने केवायसी प्रक्रिया को सरल बनाने की घोषणा का भी स्वागत किया. नए टैक्स रिझिम में 3 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं, 6 लाख रुपए तक 5 प्रतिशत, 9 लाख रुपए तक 10 प्रतिशत और 12 लाख रुपए तक 15 प्रतिशत टैक्स की घोषणा पर भी एड. बोथरा देश की वित्त मंत्री से सहमत दिखाई दिए.
* महिलाओं की उन्नति में कारगर
इलेक्ट्रानिक्स के व्यापारी निखिल बाहेती ने भी वित्त मंत्री महोदया के अर्थसंकल्प का यह कहते हुए स्वागत किया कि, उन्होंने सभी पहलूओं पर ध्यान दिया है. ऐसे ही महिला सक्षमीकरण की दिशा में उठाए गए कदमों से सही अर्थो में महिला वर्ग की उन्नती में बजट कारगर साबित होगा. बाहेती के अनुसार उद्योग और एमएसएमई को कोविड के झटके से उबारने के लिए भी वित्त मंत्री ने अच्छे प्रावधान किए है. कुछ घोषणाएं तो सचमुच क्रांतिकारी है. आयकर स्लैब बदलने से लाखो करोडो लोगों को लाभ होने जा रहा है. इलेक्ट्रानिक वस्तुएं, मोबाइल के पार्टस पर आयात शुल्क कम करने से सभी का फायदा होगा. नए उद्यम के लिए भी बजट के प्रावधान अच्छे है. सभी सेक्टर के लिए कुछ न कुछ प्रावधान फाइनांस मिनिस्टर मैडम ने किया है.