अमरावती

सामाजिक विकास हेतु सहकारिता उपयुक्त

सहकार भारती की परिषद में वक्ताओं की राय

* विभिन्न समस्याओं पर भी मार्गदर्शन
अमरावती/दि.29– सहकार भारती व्दारा जिला स्तर पर बैंक, नागरी बैंक, पतसंस्था, गृहनिर्माण, क्षेत्र में कार्यरत अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी, प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने सामाजिक विकास हेतु सहकार क्षेत्र उपयुक्त रहने की बात कही.
रंजनी मंगलकार्यालय में आयोजित परिषद की अध्यक्षता पूर्व मंत्री जगदीश गुप्त ने की. उद्घाटन विधायक सुलभाताई खोडके के हस्ते किया गया. प्रमुख अतिथि के रुप में सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री विवेक जुगादे, जिजाउ बैंक के अध्यक्ष इंजी. अविनाश कोठाले, जिला बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश कालबांडे, सहकार भारती के जिलाध्यक्ष रामेश्वर विधले, महामंत्री दामोदर पवार आदि उपस्थित थे. मान्यवरों ने सहकार क्षेत्र में कार्य करते हुए आनेवाली दिक्कतों और समस्याओं को दूर करने के बारे में मार्गदर्शन किया. कर्ज वसूली के विभिन्न प्रभावी उपायों पर नागपुर जिला सहकारी बैंक फेडरेशन के अध्यक्ष राजेंद्र घाटे ने मार्गदर्शन किया. विवेक जुगादे ने नियामक मंडल, अंशदान और डिपॉजिट बिमा संरक्षण विषय पर रोशनी डाली. जगदीश गुप्ता ने सहकारी संस्थाओं को सुदृढ बनाने से समाज और देश को नई उर्जा प्रदान करने का विश्वास व्यक्त किया. सुलभाताई खोडके ने कहा कि, सहकारिता से समाजिक विकास हेतु अच्छा काम किया जा सकता हैं. प्रस्तावना रामेश्वर विधले ने रखी. संचालन रमेश टेंभरे तथा आभार प्रदर्शन डी.एस. पवार ने किया. सहकार भारती के शहर अध्यक्ष सतीश क्षिरसागर, संगठक प्रदीप मोहने, उपाध्यक्ष दिलीप विधले, सुरेश तायडे ने परिश्रम किए.

Back to top button