अमरावती

सहकारिता से देश में एक बड़ी क्रांति आएगी

सांसद बोंडे ने प्रधानमंत्री व सहकारिता मंत्री को दी बधाई

अमरावती/दि.2-केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार 1 अगस्त कोे राज्यसभा में बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक पेश किया. सांसद और प्रतोद डॉ. अनिल बोंडे ने इस बिल पर 11 मिनट तक अपने विचार रखे. एक परिवार तक सीमित रहने वाला यह क्षेत्र अब समृद्ध होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए कहा कि इससे गरीब नागरिकों को राहत मिलेगी और इसमें ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए आवश्यक उपाय शामिल हैं.
नई दिल्ली में संसद का सत्र चल रहा है. सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बेहद महत्वपूर्ण बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक पेश किया. राज्यसभा में प्रतोद सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने इस बिल पर सबसे ज्यादा 11 मिनट 20 सेकंड तक विचार व्यक्त किए. राज्यसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, सहकार भारत की आत्मा है. चूंकि ग्रामीण नागरिकों के उत्थान के लिए सहकार को मजबूत करना महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात जैसी सहकार की महत्वपूर्ण भूमि में काम कर चुके अमित शाह को इस विभाग की जिम्मेदारी देते हुए एक अलग मंत्रालय का गठन किया है. सहकारिता के माध्यम से कृषि को बढ़ावा देना, पानी की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराना, ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब किसानों, पशुपालकों, मजदूरों, मछली पालकों आदि के बारे में सोचते हुए, सहकार से स्मृद्धि का नारा देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत काल में सहकारिता को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है. जो सहकारी समितियां एक परिवार तक सीमित थीं, वे अब जनोन्मुख हो रही हैं क्योंकि उनमें समग्र वंचित वर्गों के लिए न्याय का प्रावधान शामिल है.सहकारिता आत्मनिर्भरता से समृद्धि की ओर बढ़ रही है. गरीब नागरिकों को न्याय मिलेगा. सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह का स्वागत और अभिनंदन किया, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में इस विधेयक का व्यापक स्वागत हो रहा है.

Back to top button