जिलाधीश कार्यालय, प्रबोधिनी, नवगुरुकुल फाउंडेशन में सामंजस्य करार
महिलाओं के वित्तीय सक्षमिकरण के लिए सकारात्मकता निर्माण करें- प्रधान सचिव
* आकांक्षा कौशल्य से जीवनोन्नति की ओर अभियान
अमरावती/दि.30 – रोजगार विषयक प्रशिक्षण का कार्यकाल पूर्ण कर रोजगार प्राप्ति होने तक सहभागी महिला प्रशिक्षणार्थियों का लगातार समूपदेशन किया जाए, प्रेरणादायी सत्र, उद्योजक कंपनियों के रोजगार सम्मेलन व विषय तज्ञों के मार्गदर्शन कार्यशालाओं का नियमित आयोजन किया जाए. प्रशिक्षण पश्चात रोजगार प्राप्त होकर आर्थिक रुप से सक्षम होने को लेकर महिलाओं में सकारात्मकता निर्माण करें आदि सुचनाएं रोजगार, उद्योजकता व नाविन्यता विभाग की प्रधान सचिव मनिषा वर्मा ने जिलाधीश को दी. श्ाुक्रवार को उन्होंने जिलाधीश कार्यालय में एक बैठक कर आकांक्षा कौशल्य से जीवनोन्नति की ओर कार्यक्रम अंतर्गत अमरावती व नागपुर विभाग में महिलाएं व युवतियोें को कौशल्य प्रशिक्षण तथा रोजगार के मौके उपलब्ध कराने वाले प्रशिक्षण प्रकल्प के लिए जिलाधीश कार्यालय, पंजाबराव देशमुख विदर्भ प्रशासकीय विकास प्रशिक्षण प्रबोधिनी व नवगुरुकुल फाउंडेशन फॉर सोशल वेलफेअर दिल्ली के बीच एक सामंजस्य करार किया गया.
वित्तीय रुप से दुर्बल घटकों के महिलाएं व युवतियों के लिए स्वयं रोजगार का प्रशिक्षण देकर उन्हें आय के साधन उपलब्ध कराने के लिए आकांक्षा कौशल्य से जीवनोन्नति की ओर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिलाधीश पवनीत कौर, कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता विभाग के उपायुक्त दत्तात्रय ठाकरे, व्यवसाय, शिक्षा व प्रशिक्षण प्रादेशिक कार्यालय के सहसंचालक प्रदीप घुले, सहायक संचालक नरेंद्र येते, जिला व्यवसाय व प्रशिक्षण अधिकारी के. विसाले, प्रवीण आत्राम, प्रबोधिनी के संचालक गजेंद्र बावणे, नवगुरुकुल फाउंडेशन की संचालिका निधि अनारकत आदि इस अवसर पर उपस्थित थे.
* 5 हजार 465 महिलाओं ने किया पंजीयन
आकांक्षा प्रशिक्षण के लिए अमरावती व नागपुर विभाग के 5 हजार 465 महिलाओं ने पंजीयन किया है. इनमें से 2 हजार 224 महिलाओं ने ऑनलाइन छटनी परीक्षा दी. इनमें से 1 हजार 307 महिलाओं ने यह छटनी टेस्ट पास किया है. प्रवेश के लिए कुल 4 चरणों में टेस्ट ली जाएंगी. जिसके प्रवेश की प्रक्रिया शुरु है, ऐसा जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शक केंद्र के सहायक आयुक्त प्रफुल्ल शेलके ने बताया.