
अमरावती/दि.11- किसान संगठना के शिखर परिषद की ओर से सिल्वर ओक (आडगांव, नाशिक) में बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में संपूर्ण महाराष्ट्र के किसान संगठना के प्रतिनिधि उपस्थित थे. सभी की उपस्थिति में किसान संगठना की समन्वय समिति स्थापित की गई.
इस समिति में लक्ष्मीकांत देशमुख (यवतमाल), शिवाजीराव नांदखिले (दौड), डॉ. पृथ्वीराज पाटील (जलगांव), धनंजय पाटील काकडे (अमरावती), गोकुल पाटील नाशिक, अशोक हेमके जालना, सुनील पवार नाशिक, पांडुरंंग रायते पुणे, वाल्मीक सागले नाशिक, कैलास पाटील वाडा, इस समन्वय समिति के प्रमुख के रुप में भगवान बोराडे का सर्वानुमति से चयन किया गया. किसान संगठना के समन्वय समिति के सदस्य पद पर धनंजय पाटील काकडे की नियुक्ति पर उनका शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया.