अमरावती

मादक पदार्थ के उपयोग में प्रतिबंध लगाने हेतु समन्वय आवश्यक

समिति की बैठक में चर्चा

अमरावती/ दि. 18-मादक पदार्थ के उपयोग में प्रतिबंध लगाने तथा जनजागृति निर्माण करने के लिए शासकीय यंत्रणा में समन्वय आवश्यक है. इस सामाजिक प्रश्न पर अंकुश लगाने के लिए सभी विभाग पहल करें. ऐसा आवाहन पुलिस उपआयुक्त सागर पाटिल ने किया है.
मादक पदार्थ की बिक्री अधिक होनेवाले परिसर में अन्न व औषधी विभाग की ओर से समय-समय पर जांच की जाए. विविध विभाग से समन्वय रखकर काम करें. इस संबंध में अधिक से अधिक जागृति करें.
मादक पदार्थ के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस आयुक्तालय की ओर से जिलास्तरीय मादक पदार्थ विरोधी कार्यकारी समिति गठित की गई है. इस समिति के सदस्यों की पुलिस आयुक्तालय में बैठक हुई. इस समय अन्न व औषधी प्रशासन के औषध निरीक्षक स्वाती भरणे, टपाल विभाग के जनसंपर्क अधिकार नरेंद्र गिरपुंजे, अरविंद गभणे, पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, कृषि उपसंचालक विभाग के उज्जवल आगरकर, जिलाधिकारी कार्यालय के ज्योत्स्ना खांडोकार आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button