* अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 4– निर्माण कार्य शुरु रहने वाली एक ईमारत से इलेक्ट्रीक वायरिंग चुराकर ले जाते समय एक चोर को शहर अपराध शाखा पुलिस के दल ने रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता पाई. पुलिस ने तौफिक शहा उर्फ शरफराज के पास से तांबे के तार समेत एक मोटरसाइकिल ऐसे कुल 52 हजार रुपए का माल बरामद कर लिया है. यह घटना रंगोली लॉन के पीछे एक ईमारत में घटी.
स्थानीय रंगोली लॉन के पीछे तुलसी प्राईड ईमारत में बिजली फिटिंग का काम शुरु रहते समय दो अज्ञात चोरों ने बिजली के वायर निकाल लिए. इसकी शिकायत 25 दिसंबर को गाडगे नगर पुलिस थाने में दी गई थी. इस मामले में दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज किया था. इस मामले में चोरी किये वायर को जलाकर उसमें निकलने वाला तांबे का तार बेचने के लिए ले जाने की गुप्त जानकारी स्थानीय अपराध शाखा पुलिस को मिली. जिसके आधार पर पुलिस के दल ने जाल बिछाकर आरोपी तौसिफ शहा उर्फ सरफराज साबीर शहा (25, अलिमनगर) को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 4 किलो तांबे के तार, एक मोटरसाइकिल ऐसे कुल 52 हजार रुपए का माल बरामद किया है. यह कार्रवाई में अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, अजय मिश्रा, दिनेश नांदे, निलेश येरणे, राजिक रायलीवाले, नितीन गेडाम, अमोल बहादुरकर के दल का समावेश था.