अमरावती

रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा में नकल करने वाला गिरफ्तार

अमरावती/दि.4 – रेलवे विभाग की विविध पदों के लिए ली गई ऑनलाइन परीक्षा में एक छात्र को नकल करते पकडा गया. यह मामला फ्रेजरपुरा थाने में पहुंचा. इस मामले में बुलढाणा के निखिल नामक युवक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.
कल बुधवार 3 फरवरी को सुबह मार्डी मार्ग पर एक संगणक केंद्र पर रेलवे विभाग के विविध पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा थी. इस केंद्र पर एक विद्यार्थी नकल कर रहा, ऐसा पर्यवेक्षकों को दिखाई दिया. पश्चात उन्होंने फ्रेजरपुरा पुलिस थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी किंतु इस संदर्भ में शिकायत देने के लिए कोई भी सामने नहीं आया तब शाम के समय संगणक केंद्र के अधिकारी सालुंके ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. जिसपर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.

Back to top button