अमरावती

मनपा उद्यान कडबी बाजार व मसानगंज में कॉर्नर बैठक

सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील की विशेष उपस्थिति

अमरावती/ दि.29- बीते बुधवार की शाम महापालिका उद्यान, कडबी बाजार व मसानगंज परिसर में गाडगे नगर विभाग की सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील के नेतृत्व में व नागपुरी गेट पुलिस थाने के थानेदार पुंडलिक मेश्राम की प्रमुख उपस्थिति में परिसर के हिंदु-मुस्लिम बहुल क्षेत्र में मोहल्ला कमिटी सदस्य, शांतता समिति सदस्य व अन्य नागरिकों की कॉर्नर बैठक ली गई.
इस बैठक में पूर्व उपमहापौर कुसूूम साहू, पूर्व पार्षद राजेश साहू, सूरज गुप्ता, पूर्व पार्षद शेख हमीद सद्दा, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अल्पसंख्यांक शहराध्यक्ष वहीद खान, मोहम्मद आगाज कुरैशी, मुनिर पिंजरा मस्जिद के सचिव अजहर जमील शेख, इकबाल कुरैशी, शेख रहमान उर्फ रम्मु नदीम कुरैशी, टेकराज धोटे, सूरज बसेरिया, कामेश साहू, महेश गुप्ता, अजय गुप्ता, दिनेश साहू, राहुल बमनेल, राजेश धोटे, अनिल साहू, गुलाबचंद राय, सुनील दहेले, सुभाष गुप्ता, नूर खां कुरेैशी, महेबुब कुरैशी, मोहम्मद काजीम, शकील अहमद, मोहम्मद ऐजाज चौधरी आदि मान्यवरों समेत परिसर के हिंदु-मुस्लिम बांधव उपस्थित थे.
बैठक के दौरान शेख हमीद शद्दा, वहीद खान, कुसूम साहू ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, भारत में सभी ओर हिंदु-मुस्लिम विवाद का माहौल दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया, वॉट्स एप, फेसबुक के माध्यम से अहिंसा फैलाई जा रही है. सोशल मीडिया के पोस्ट और वीडियो पर विश्वास न रखते हुए परिसर में शांति बनाए रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि, कई पीढियों से हम सब हिंदु-मुस्लिम एक साथ रहकर उत्सव, त्यौहार मनाते आये है. अफवाहों पर विश्वास न रखते हुए भाईचारा बनाये रखे. सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटील ने सभी हिंदु -मुस्लिम बांधवों को शहर में शांति रखने का आह्वान करते हुए कहा कि, सभी एकजुट होकर त्यौहार की खुशी मनाए, लोगों के बहकावे में मत आये, ऐसा कहते हुए कही भी कुछ गडबडी नजर आती है तो, तत्काल पुलिस को सूचित करे और उन्होंने ईद की शुभकामनाएं दी.

Back to top button