अमरावती/दि.31 – जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षण विभाग में भी अब कोरोना ने दस्तक दी है. जिसमें प्राथमिक शिक्षक विभाग के दो कर्मचारियों की जांच पॉजीटिव आई है. जिसको लेकर परिसर में चिंता का वातावरण बना हुआ है. जिला परिषद प्राथमिक शिक्षण विभाग के कुछ कर्मचारियों को ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान प्रक्रिया के लिए उन्हें नियुक्त किया गया था. उनकी कोरोना जांच की गई जिसमें दो कर्मचारी पॉजीटिव पाए गए.
मंगलवार को दोनो ही कर्मचारियोें की जांच पॉजीटिव आयी जिसमें एक महिला व कर्मचारी के पति का समावेश है. अब शिक्षण विभाग में भी कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए जाने से चिंता का वातावरण परिसर में बना है. शिक्षण विभाग को अब पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा और आवश्यक उपाय योजना की जाएगी, ताकि शिक्षण विभाग कोरोना से दूर रहे. ऐसी जानकारी प्राथमिक शिक्षण अधिकारी इ.झेड खान ने दी है.