प्रतिनिधि/ दि.२२ अमरावती – विदर्भ का नंदनवन कहे जाते चिखलदरा में भी कोरोना संक्रमण ने अपने पांव पसार लिये है. यहा पर मंगलवार को एक २७ वर्षीय महिला व ६४ वर्षीय पुरुष ऐसे २ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. जिसके चलते अब पर्यटन नगरी में पर्यटकों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं दुसरी ओर यहा आने के लिए अब ई-पाास को अनिवार्य कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि, यह पूरा परिसर अति सरक्षित मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प में शामिल रहने की वजह से यहा पर बाघों सहित अन्य वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी बढ गई है. चिखलदरा में २ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते प्रशासन द्बारा संबंधित परिसर को कंटेनमेंट झोन घोषित करते हुए सील कर लिया गया है. साथ ही तहसीलदार माया माने, गटविकास अधिकारी प्रकाश पोल, मुख्याधिकारी अधिनाथ गांजरे, तहसील वैद्यकीय अधिकारी सतिश प्रधान व रवि चव्हान, थानेदार आकाश शिंदे, सहायक पुलिस निरिक्षक विनायक लंबे, पालिका कर्मी प्रमोद वानखडे, अनिकेत लहाने, सचिव चावके व हरिश पाटील के उपस्थिति में इस परिसर को सैनिटाइज किया गया. वहीं कोरोना संक्रमित पाये गये दोनों मरीजों को इलाज हेतु अमरावती के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय लोग अब भी ‘बिंधास्त‘ पर्यटन नगरी चिखलदरा के कई लोग अपने छोटे-मोटे कामों के लिए परतवाडा, अमरावती व नागपुर आदि स्थानों पर आना-जाना करते है. पर्यटकों के जरीये चिखलदरा में कोरोना की आमद ना हो, इसके लिए प्रशासन आंखे में अंजन डालकर काम कर रहा है. लेकिन स्थानीय नागरिकों के जरिये ही चिखलदरा शहर में कोरोना की आमद हो गई है.
ऐसे पहुंचा चिखलदरा में कोरोना परतवाडा निवासी एक महिला प्रसुति के लिए अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती थी. जिसकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इस महिला की देखभाल के लिए चिखलदरा में रहने वाले उसकी मां व भाई अमरावती गये थे और इस दौरान इस महिला का भाई ने अनेकों बार चिखलदरा जाना-आना किया. इस महिला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उसके भाई व ४ दिन पहले क्वारंटाइन किया गया. जिसकी रिपोर्ट अभी मिलना बाकी है. वहीं इस व्यक्ति की पत्नी और पिता की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आ गई. इस जरिए चिखलदरा शहर में पहली बार कोरोना संक्रमण पहुंचा है.
६ लोगों के थ्रोट स्वैब सैंपल लिये गये थे जिसमें से २ की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिसे इलाज हेतु अमरावती भिजवाया गया है. साथ ही इन मरीजों के निवाास क्षेत्र को कंटेनमेंट झोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही अब सभी लोगों के बीना वजह यहा आने-जाने पर बंदी लगाई गयी है. – माया माने, तहसीलदार, चिखलदरा.