- तहसील में कुल संक्रमितों की संख्या हुई ४२
- ८ को मिला डिस्चार्ज, ३३ एक्टिव पॉजीटिव है, एक की हो चुकी है मौत
प्रतिनिधि/दि.१
वरूड-शुक्रवार ३१ जुलाई को वरूड तहसील में मानों कोरोना ब्लास्ट हुआ, जब तहसील के २२ लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट एकसाथ पॉजीटिव आयी. पॉजीटिव पाये गये लोगों में वरूड शहर के ८, सुरली के ९, हातूर्णा के १, पेठ मांगरूली के १, जरूड के १, आमनेर के १ तथा शेंदूरजनाघाट के १ ऐसे कुल २२ लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके चलते तहसील में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर ४२ हो गयी है. जिसमें से इससे पहले ८ लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है और १ कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है. वहीं इस समय ३३ एक्टिव पॉजीटिव मरीजोें पर कोविड अस्पताल में इलाज जारी है. कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या के चलते वरूड शहर सहित तहसील में भय व चिंता का माहौल देखा जा रहा है. इस बीच वरूड शहर सहित तहसील में कोरोना का संक्रमण रोकने हेतु तहसील वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अमोल देशमुख, वरूड ग्रामीण अस्पताल के वैद्यकीय अधिक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार, पालिका मुख्याधिकारी रqवद्र पाटिल, शेंदूरजनाघाट के मुख्याधिकारी गजानन भोयर, गटविकास अधिकारी वासुदेव कनाटे, वरूड के थानेदार मगन मेहते, शेंदूरजनाघाट के थानेदार श्रीराम गेडाम व बेनोडा शहीद के थानेदार सुनील पाटिल सहित सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा महत प्रयास किये जा रहे है. चांदस वाठोडा गांव में आवाजाही बंद कल दिनभर के दौरान वरूड शहर सहित तहसील से एक साथ २२ लोगोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने के अलावा तहसील के चांदस वाठोडा गांव निवासी युवक की सावरगांव में नौकरी करते समय कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. जिसके चलते उसके परिवार के लोगों के थ्रोट स्वैब सैम्पल दो दिन बाद लिये जायेंगे. ऐसे में चांदस वाठोडा गांव में कोरोना का संक्रमण न फैले इस बात के मद्देनजर गांववासियों ने आगामी कुछ दिनों के लिए गांव को बंद करने का निर्णय लिया है.