अमरावती/दि.7- कोरोना का संसर्ग अब भी जारी है. उस पर कोरोना के नये वेरिएंट आया है. जिसके चलते टीकाकरण पर शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग फिर से तैयार हो गया है. लेकिन कोविशिल्ड चार महीने से उपलब्ध न होने के कारण नागरिकों को वापस लौटना पड़ रहा है. इस पार्श्वभूमि पर अब नाक द्वारा बूस्टर डोस लिया जा सकेगा. इसके लिए इंकोव्हॅक यह टीका अब निजी अस्पताल में उपलब्ध होने वाला है व इसके लिए 990 रुपए गिनने पड़ेंगे. नाक द्वारा दिया जाने वाला बूस्टर डोस अभी उपलब्ध नहीं. यह डोस निजी अस्पताल में उपलब्ध रहेगा व बूस्टर डोस के लिे 990 रुपए खर्च आएगा.
* 20.95 लाख नागरिकों ने लिया पहला डोस
जिले में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण की शुुरुआत हुई है. अब तक 20,95,387 नागरिकों ने पहला डोस लिया है. इनमें चार प्रकार के टीकों द्वारा टीकाकरण हुआ है.
* 15.34 लोगों ने लिया दूसरा डोस
15,34,428 नागरिकों ने अब तक दूसरा डोस लिया है. नागरिकों द्वारा टीकाकरण किया जाए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जनजागृति की गई.
*1.33 लाख नागरिकों ने लिया बुस्टर डोस
शहर सहित ग्रामीण भाग में अब तक 1,33,004 नागरिकों ने बुस्टर डोस लिया है. इसका प्रमाण कम होने से स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण पर अधिक जोर दिया जा रहा है.
* 18 से अधिक उम्र वालों को ही नाक से डोस
18 से अधिक आयु हो, तभी नाकसे बूस्टर डोस लिया जा सकेगा. यह डोस निजी अस्पताल में उपलब्ध होगा. 18 से कम उम्र वालों को यह डोस नहीं मिलने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है.
नाक द्वारा इंकोव्हॅकही टीका लिया जा सकेगा. फिलहाल उपलब्ध नहीं व इस बारे में शासन द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त नहीं हुई. यह निजी अस्पताल में उपलब्ध रहने की संभावना है.
– डॉ. विशाल काले,
वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा.