अमरावती

कोरोना हुआ नियंत्रित, पर अब तक मुक्ति नहीं

संक्रमण की रफ्तार हुई कम, 187 मरीजों पर इलाज जारी, मृत्यु दर 2 फीसद

अमरावती/दि.20 – विगत दो माह से कोरोनो संक्रमितों की संख्या घटी है और इस समय केवल 187 एक्टिव पॉजीटिव मरीजोें पर कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस समय चिखलदरा तहसील में कोरोना का ग्राफ सबसे कम है. वहीं शेष 13 तहसीलोें में रोजाना कुछ न कुछ प्रमाण में संक्रमित मरीज मिल रहे है.
बता दें कि, जिले में 17 जनवरी तक 1 लाख 67 हजार 829 नागरिकोें की कोविड टेस्ट हुई. जिसमें से 20 हजार 770 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. इसमें से अब तक 19 हजार 995 मरीज कोविडमुक्त हो चुके है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजोें का अनुपात 7 प्रतिशत है. वहीं मरीजों के ठीक होने का प्रमाण 96.27 फीसद है. वहीं कोरोना से होनेवाली मौतोें का प्रमाण 2 प्रतिशत है. जिले में पहले की तुलना में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी जरूर है, किंतु रोजाना कुछ न कुछ प्रमाण में नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. साथ ही हर दो-तीन दिन में किसी न किसी मरीज की मौत भी हो रही है. अब तक अमरावती जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 410 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, यद्यपि इस समय कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, लेकिन फिलहाल इस खतरे से मुक्ति नहीं हुई है.

तहसीलनिहाय एक्टिव पॉजीटीव मरीज

अमरावती – 6
भातकुली – 8
मोर्शी – 4
वरूड – 3
अंजनगांव सुर्जी – 17
अचलपुर – 16
चांदूर रेल्वे – 3
चांदूर बाजार – 16
चिखलदरा – 2
धारणी – 7
दर्यापुर – 9
धामणगांव रेल्वे – 22
तिवसा – 8
नांदगांव खंडे. – 18

अब तक हुई टेस्ट – 1,67,829
अब तक मिले पॉजीटीव मरीज – 20,770
अब तक ठीक हुए मरीज – 19,995
अब तक हुई मौते – 410
इस समय कोरोना संक्रमित मिलने का प्रमाण – 7 फीसद
मरीजों के ठीक होने का प्रमाण – 96 फीसद
मृत्यु दर – 2 फीसद

Related Articles

Back to top button